क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Aircel का नेटवर्क पूरी तरह से ठप,यूजर्स हुए परेशान, जानिए क्या है वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Aircel का सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स परेशान है। न तो कहीं से फोन आ पा रहा है और न ही कहीं फोन लग रहा है। एयरसेल का नेटवर्क पूरी तरह ठप है। देशभर में एयरसेल यूजर्स का फोन बंद पड़ गया है। ऐसे में यूजर्स का परेशान होना भी लाजिमी है। कर्ज में डूबी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर है। वहीं जियो के आने के बाद कंपनी ने 6 सर्किल में अपनी सेवा बंद कर दी है।

 क्यों नहीं लग रहा है एयरसेल का नंबर?

क्यों नहीं लग रहा है एयरसेल का नंबर?

आपको बता दें कि एयरसेल के यूजर कॉल ड्रॉप और नो सिग्नल जैसी समस्या से गुजर रहे हैं। कंपनी बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले 6 महीने से कंपनी कोई भी फंड नहीं जुटा पाई है और बिना फंड के वो काम कर रही है। कंपनी के सीईओ कैजाद हेर्जी ने अपने कर्मचारियों को मेल के जरिए ये जानकारी दी कि आने वाले वक्त में कंपनी की हालत और खराब होने की संभावना है। कंपनी इससे निपटने की कोशिश कर रही है, लेकिन सफल नहीं हो पा रही है। कर्ज में दबी एयरसेल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में दिवालियापन के लिए फाइल कर सकती है।

 जियो के आने के बाद 6 सर्किल में सेवा बंद

जियो के आने के बाद 6 सर्किल में सेवा बंद

वहीं कंपनी को रिलायंस जियो की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए कंपनी को फंड की जरूरत है, लेकिन कंपनी इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के सीईओ ने कहा कि, चूंकि बाजार में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है इसलिए कंपनी इससे प्रभावित हो रही है। कंपनी में निवेश करने वाली मैक्सिस ने भी हाथ खींच लिए हैं। कंपनी अपने कर्जदारों से सितंबर से 15,500 करोड़ रुपए के कर्ज ले चुकी है। आपको बता दें कि कर्ज में डूबी एयरसेल ने 6 सर्किल में सेवा बंद कर दी थी। रिलायंस जियो के आने के बाद 3 कंपनियां पहले ही अपनी सेवा बंद कर चुकी है औरअब एयरसेल ने 6 सर्किल में सेवा बंद कर दी है।

 यूजर्स पोर्ट कर रहे हैं नंबर

यूजर्स पोर्ट कर रहे हैं नंबर

ऐसे में जो यूजर एयरसेल ऑपरेटर का इस्तेमाल कर रहे है वो अपना नंबर पोर्ट कर रहे हैं। कंपनी 6 सर्किल में अपनी सेवा बंद कर चुकी है और दिवालिया होने की कगार पर ह। ऐसे में एयरसेल के यूजर्स को जल्द ही अपना नंबर पोर्ट करवा लेना चाहिए। इसलिए आपको अपने फोन नंबर से 'PORT मोबाइल नंबर' लिखकर 1900 पर एसएमएस भेजना होगा। जिसके बाद आपको पोर्ट नंबर मिल जाएगा। आप इन नंबर को आ किसी भी टेलिकॉम कंपनी को देकर पुराने नंबर पर नया नेटवर्क पा सकते हैं।

Comments
English summary
Nearly nine lakh Aircel customers across India on Wednesday tried to port their numbers after facing frequent call drops, amidst reports of the company facing financial distress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X