
रेलवे ने पकड़ी रफ्तार,इस तारीख से IRCTC से बुक कर सकेंगे इतनी वेटिंग टिकट,तत्काल-RAC कोटा अब भी बंद
नई दिल्ली। रेलवे ने लॉकडाउन के बीच पहले श्रमिक ट्रेनें शुरू की, फिर डिमांड को देखते हुए 12 मई के खास 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई। अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही भारतीय रेल ने जल्द ही बाकी सर्विस शुरू करने की तैयारी कर ली है। रेलवे 22 मई से रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। रेलवे ने इसके साथ ही वेटिंग टिकटों का विंडो भी खोल दिया है। रेलवे के इस फैसले के बाद अब यात्री वेटिंग टिकटों की बुकिंग भी करवा सकेंगे, हालांकि इसके लिए संख्या तय कर दी गई है। हर क्लास के लिए वेटिंग टिकटों की संख्या सीमित कर दी गई है।
3 घंटे में IRCTC ने बेचे 16 करोड़ के टिकट

बुक कर सकेंगे वेटिंग टिकट
रेलवे ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि यात्री अब वेटिंग टिकटों की बुकिंग भी कर सकेंगे। भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 22 मई से चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। इन टिकटों की बुकिंग के लिए 15 मई से IRCTC की विंडो खुल जाएगी। हालांकि हर कोच के लिए वेटिंग टिकटों की संख्या पहले से ही तय कर दी गई है। सबसे अहम बात टिकटों की बुकिंग सिर्फ और सिर्फ IRCTC की वेबसाइट से ही होगी। रेलवे के मुताबिक...
1 AC में 20 वेटिंग टिकट
Executive Class में 20 वेटिंग टिकट
2AC में 50 वेटिंग टिकट
3AC में 100 वेटिंग टिकट
AC Chair Car में 100 वेटिंग टिकट
स्लीपर में 200 वेटिंग टिकटों की बुकिंग होगी।

नहीं मिलेगा RAC और तत्काल टिकट
रेलवे ने 22 मई से स्पेशल ट्रेनों के अलावा स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। इन ट्रेनों में कंफर्म और वेटिंग टिकटों का भी प्रावधान है। तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे की इन तैयारियों से स्पष्ट है कि भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन के अलावा दूसरी ट्रेनें भी चलाने की तैयारी शुरू कर दी है । रेलवे ने सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का ध्यान रखते हुए इन ट्रेनों में RAC टिकट नहीं देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि RAC टिकटों में एक पूरी सीट पर दो पैसेंजर सफर करते हैं

छोटे शहरों के लिए चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने फिलहाल ट्रेनों और शहरों के नाम का ऐलान नहीं किया है। न ही ये जानकारी दी है कि कौन कौन सी ट्रेनें किस तारीख से चलेंगी। माना जा रहा है कि रेलवे बड़े शहरों के अलावा अब रेलवे छोटे शहरों के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करेगी। आपको बता दें कि रेलवे 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें चला रहा है, जो नई दिल्ली-मुंबई पटना, रांची जैसे शहरों को जोड़ रही है।
Indian Railways special trains to be notified in future, will have waiting lists from May 22; Maximum waiting list limit- 1AC-20, Executive Class-20, 2AC-50, 3AC-100, AC Chair Car-100, Sleeper-200: Ministry of Railways
— ANI (@ANI) May 13, 2020