क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट, अब हर कैटेगरी में ज्यादा सामान पर लगेगी फीस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की अधिकतम आबादी ट्रेन से सफर करती है। देश में रोजाना 22.21 मिलियन लोग भारतीय रेल से सफर करते हैं। हर तबके के लोग ट्रेन से सफर कर सकते हैं इसलिए रेल को आम यातायात के साधन के तौर पर जाना जाता है, लेकिन अगली बार ट्रेन से सफर करने से पहले आपको एक बात जरूर जान लेनी चाहिए, वरना आप सफर के दौरान मुश्किल में पड़ सकते हैं। हवाई जहाज की तरह की रेलवे ने ट्रेनों में भी सामान ले जाने की लिमिट तय कर दी है। अब आपको ट्रेनों में एक सीमित सीमा तक ही सामान ले जाने की छूट है। तय सीमा से ज्यादा लगेज लेकर चलने पर आपको जुर्माना देना होगा। रेलवे ने अधिकतम लगेज की लिमिट तय कर दी है। ट्रेन में कोच के मुताबिक अधिकतम सामान ले जाने की सीमा तय है और इस लिमिट से अधिक सामान ले जाते हुए पकड़े जाने पर आपको जुर्माना देना होगा। रेलवे ने साफ किया है कि अब इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

<strong>पढ़ें-टिकट कैंसिलेशन से मालामाल हुआ रेलवे, साल 2017 में कमाए 13.94 अरब रुपए</strong>पढ़ें-टिकट कैंसिलेशन से मालामाल हुआ रेलवे, साल 2017 में कमाए 13.94 अरब रुपए

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट, अब हर कैटेगरी में ज्यादा सामान पर लगेगी फीस

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट, अब हर कैटेगरी में ज्यादा सामान पर लगेगी फीस

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेलवे राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि ट्रेनों में सामान ले जाने की अधिकतम सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिसे अब सख्ती से लागू किया जाएगा। अधिकतम सीमा से अधिक लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों पर जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के श्रेणियों के मुताबिक लगेज की लिमिट अलग-अलग रखी गई है, जिसे अब कड़ाई से लागू किया जाएगा।

पढ़ें-आपके बैंक खाते से ऐसे हो रही है पैसों की चोरी, SBI ने जारी की चेतावनी

ट्रेन में अब देना होगा ज्यादा सामान का भी किराया, रेलवे ने जारी की लिस्ट

ट्रेन में अब देना होगा ज्यादा सामान का भी किराया, रेलवे ने जारी की लिस्ट

रेलवे राज्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन के हर कोच में श्रेणी के मुताबिक एक तय सीमा तक फ्री सामान ले जाने की अनुमति है। अगर यात्री उस फ्री सीमा से अधिक वजन लेकर जाता है तो उस अतिरिक्त भार पर जुर्माना भरना होगा। भुगतान के बाद अतिरिक्त वजन की भी सीमा है, उससे ज्यादा वजन आप रेलवे के यात्री कोच में नहीं ले जा सकते। तय सीमा से अधिक वजन ले जाने के लिए आपको उसे बुक कराकर पार्सल के रूप में ले जाना होगा।

पढ़ें-7th Pay Commission: हर केंद्रीय कर्मचारी को जरूर जाननी चाहिए ये 5 बातें

 लगेज ले जाने की फ्री लिमिट और अधिकतम सीमा

लगेज ले जाने की फ्री लिमिट और अधिकतम सीमा

रेलवे राज्यमंत्री राजेन गोहेन के मुताबिक AC फर्स्ट क्लास श्रेणी में सामान ले जाने की अधिकतम सीमा 70 किलो है, जबकि 15 किलो तक मार्जिनल छूट दी गई है। इससे ज्यादा वजन ले जाने पर अतिरिक्त वजन के लिए आपको पेनेल्टी देनी होगी। वहीं इस श्रेणी में अधिकतम 150 किलो तक का सामान यात्री अपने साथ ले जा सकता है। वहीं AC 2/फर्स्ट क्लास में 50 किलो वजन के साथ 10 किलो तक मार्जिनल छूट है। वहीं मैक्सिमम लिमिट 100 किलो है। जबकि AC-3 टीयर स्लीपर/AC चेयरकार में 40 किलो तक की फ्री लिमिट है, जबकि 10किलो तक का मार्जिनल छूट है। इस श्रेणी में य़ात्री अपने साथ अधिकतम 40 किलो तक वजन ले जा सकते हैं।

 स्लीपर क्लास के लिए लगेज लिमिट

स्लीपर क्लास के लिए लगेज लिमिट

स्लीपर क्लास में यात्री अपने साथ 40 किलो तक ले जा सकते हैं, जबकि 10 किलो की मार्जिनल छूट है। वहीं स्लीपर क्लास में यात्री 80 किलो से अधिक अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं। सेकेंड क्लास में फ्री लिमिट 35 किलो है और मार्जिनल छूट 10 किलो है। वहीं अधिकतम सीमा 70 किलो तक है। अधिकतम सीमा से अधिक वजन ले जाने पर आपको सामान के पार्सल चार्जेस का छह गुना तक हो सकती हैं।

<strong>पढ़ें-7th pay Commission: बेसिक पे में 3000 की बढ़ोतरी,रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने पर विचार</strong>पढ़ें-7th pay Commission: बेसिक पे में 3000 की बढ़ोतरी,रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने पर विचार

Comments
English summary
The Indian Railways decided to enforce a three-decade-old rule to penalise passengers for carrying excess baggage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X