क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC से जुड़ी बड़ी खबर: SBI के साथ मिलकर लाई खास क्रेडिट कार्ड, FREE में मिलेगा रेलवे टिकट, शॉपिंग पर छूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने बड़ी घोषणा की है। आईआरसीटीसी ने एसबीआई के साथ मिलकर खास क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड के जरिए आप शॉपिंग के साथ-साथ दवाईयों की खरीद पर भारी छूट पा सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन टिकटों की बुकिंग में डिस्काउंट और कैशबैक के साथ-साथ फ्री ट्रेन टिकट का ऑफर भी मिलता है।

IRCTC का खास क्रेडिट कार्ड

IRCTC का खास क्रेडिट कार्ड

देश के सबसे बड़े बैंक SBI के एसबीआई कार्ड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने IRCTC SBI रुपे कार्ड को लॉन्च किया। इस SBI-IRCTC क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को अधिकतम बचत के साथ शॉपिंग, रिटेल खरीददारी के साथ-साथ ट्रांजैक्शन फीस पर छूट मिलती है। इतना ही नहीं इस कार्ड के जरिए मुसाफिरों को IRCTC वेबसाइट के जरिए टिकटों की बुकिंग पर छूट मिलेगी।

रेल मंत्रालय ने लॉन्च किया ये खास क्रेडिट कार्ड

रेल मंत्रालय ने लॉन्च किया ये खास क्रेडिट कार्ड

देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने रेलवे के IRCTC के साथ मिलकर ब्रांडेड रुपे इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को अगले 25 दिसंबर तक 3 करोड़ लोगों को यह कार्ड जारी करने की जिम्मेदारी दी। इल दौरान SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार भी मौजूद थे।

 फ्री में मिलेगी रेल टिकट

फ्री में मिलेगी रेल टिकट

इस कार्ड के लॉन्च के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एसबीआई को अगले 25 दिसंबर तक 3 करोड़ लोगों को ये कार्ड जारी करने का आदेश दिया है। वहीं वो हर 15 दिन पर इस की समीक्षा रिपोर्ट देखेंगे और हर महीने इसकी प्रगति पर बैठक करेंगे। रेल मंत्री ने कहा कि मौजूदा वक्त में IRCTC से हर साल 30 करोड़ टिकट कटते हैं। ऐसे में इसके सिर्फ 10 फीसदी लोगों को यह कार्ड जारी करना कोई बड़ा लक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्ड के लिए 500 रुपए की ज्वाइनिंग फी रखी गई है, लेकिन 31 मार्च 2021 इस कार्ड को बनवाने वालों के लिए यह कार्ड पूरी तरह फ्री होगा। इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते ही यूजर के खाते में 350 प्वाइंट जोड़ दिए जाएंगे। हर प्वाइंट की वैल्यू 1 रुपए की बराबर होगी, जिसकी मदद से यूजर्स ट्रेन टिकटों की बुकिंग करवा सकता है।

 हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा वैल्यू बैक

हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा वैल्यू बैक


रेल मंत्री ने कहा कि इस क्रेडिट कार्ड की मदद से ट्रेन की एसी बोगी में टिकट खरीदने पर ग्राहक को 10 फीसदी वैल्यू बैक दिया जाएगा। यानी आप जितने की ट्रेन टिकट बुक करेंगे, उसका 10 फीसदी आपके खाते में वैल्यू प्वाइंट के तौर पर जमा हो जाएगा। आप इस प्वाइंट के जरिए फ्री में रेलवे टिकट कटवा सकते हैं।

 नहीं लगेगा कोई ट्रांजैक्शन फीस

नहीं लगेगा कोई ट्रांजैक्शन फीस


इतना ही नहीं अगर आप रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान अगर भुगतान SBI IRCTC क्रेडिट का3र्ड से करते हैं तो आपको 1 फ्रीसदी ट्रांजैक्शन शुल्क बी नहीं देना होगा। आपको बता दें कि IRCTC से टिकट बुकिंग के दौरान यात्रियों को 1 फीसदी ट्रांजैक्शन शुल्क देना पड़ता है। इसके अलावा आप एसबीआई-आईआरसीटीसी कार्ड धारकों को रेलवे के प्रीमियम लांज में साल में चार बार फ्री इस्तेमाल की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं इस कार्ड की मदद से पेट्रोल-डीजल भरवाने पर आपको सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा।

इस कार्ड के खास फायदे

इस कार्ड के खास फायदे

इस कार्ड की मदद से आप irctc से बुकिंद कराने पर 10% तक का कैशबैक पा सकते हैं।

वहीं आपको इस कार्ड की मदद से आईआरसीटीसी से की गई बुकिंग पर 1% लेनदेन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

वहीं इस कार्ड के साथ आपको 350 सक्रियण बोनस पॉइंट मिलेंगे

इस कार्ड की मदद से ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर खरीदारी करने पर आपको छूट मिलेगी।

वहीं इस कार्ड की मदद से आप मुफ्त टिकट बुकिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर रिवार्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल करना होगा।

वहीं इस कार्ड की मदद से आप कांटेक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं आपको इस कार्ड के जरिए पेट्रोल पंप पर 1% ईंधन सरचार्ज में छूट मिलेगी।

<strong> Bank Holidays in August: अगस्त में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट</strong> Bank Holidays in August: अगस्त में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Comments
English summary
The IRCTC and SBI Card on Tuesday launched the IRCTC-SBI RuPay co-branded contactless credit card, in an expansion of the portfolio on the RuPay network.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X