क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lockdown 4 में क्या शुरू होगी यात्री ट्रेन सर्विस, रेलवे ने दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समयसीमा को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। अब देस में 31 मई तक लॉकडाउन लगा दी गई है। सोमवार से 31 मई तक देश में लॉकडाउन जारी है। इसे लेकर गृहमंत्रालय की ओर से दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक घरेलू और इंटरनेशनल विमान सेवाओं पर 31 मई तक के लिए रोक लगा दी गई है। वहीं ट्रेन सेवाओं के शुरुआत की प्रतिक्षा कर रहे लोगों को भी झटका लगा है। लॉकडाउन 4 में यात्री ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे ने कहा है कि लॉकडाउन 4 में भी ट्रेन संचालन को लेकर कोई तब्दीली नहीं की गई है। जो दिशानिर्देश लॉकडाउन 3 में लागू किए गए थे उसे आगे तक जारी रखा गया है।

 Lockdown 4: 31 मई तक इस समय लगेगा कर्फ्यू, शाम 7 बजे के बाद निकलने पर पाबंदी Lockdown 4: 31 मई तक इस समय लगेगा कर्फ्यू, शाम 7 बजे के बाद निकलने पर पाबंदी

 लॉकडाउन 4 में यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं

लॉकडाउन 4 में यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं

भारतीय रेल ने रविवार को कहा कि लॉकडाउन 4 में यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होगा। जो दिशानिर्देश लॉकडाउन 3 में लागू किए गए थे, उसे लॉकडाउन 4 में भी जारी रखा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले ही भारतीय रेल ने अपनी सभी नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन पर 30 जून तक रोक लगा दी है। रेलवे ने कहा कि रेल परिचालन के संबंध में लॉकडाउन 3 के दौरान जारी किए गए दिशानिर्देश यथावत लागू रहेंगे। भारतीय रेल के प्रवक्ता आरडी वाजपेयी ने एक निजी चैनल के बात करते हुए कहा कि लॉकडाउन 4 में रेल परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 31 मई तक यह लॉकडाउन 3 के अनुरूप ही रहेगा।

Recommended Video

Indian Railway : Special AC Trains में ई-टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो जरूर करें ये काम | वनइंडिया हिंदी
 सिर्फ चलेंगी ये ट्रेनें

सिर्फ चलेंगी ये ट्रेनें


भारतीय रेलवे ने साफ-साफ कहा है कि लॉकडाउन 4 में श्रमिक स्पेशल, अन्य विशेष रेलगाड़ियों, पार्सल सेवाएं और मालगाड़ियों का ही परिचालन होगा। इससे पहले रेलवे ने घोषणा कर जानकारी दी थी कि रेलवे की सभी यात्री ट्रेनें 30 जून तक बंद रहेंगी, सिर्फ दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी लोगों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। हालांकि लॉकडाउन 4 में गृह मंत्रालय ने राज्यों में बसों में लोगों को ले जाने की इजाजत दी हैं, हालांकि वह भी फंसे लोगों के लिए है। राज्यों के बीच बसे और यात्री वाहन के लिए राज्यों के बीच आपसी सहमति जरूरी है।

नहीं चलेगी मेट्रो ट्रेन

नहीं चलेगी मेट्रो ट्रेन

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4 में दिल्ली समेत दूसरे शहरों में मेट्रो ट्रेनों के संचालन को मंजूरी नहीं दी है। लॉकडाउन 4 की घोषणा होते ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से दिल्ली मेट्रो के परिचालन को 31 मई तक के लिए बंब करने की घोषणा कर दी गई। DMRC ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लॉकडाउन में एक्सटेंशन के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाओं को 31 मई तक बंद रहेंगी।

Lockdown 4: रेड जोन में भी अमेजन, फ्लिपकार्ट से मंगवा सकते हैं गैर जरूरी चीजें, जानिए नई गाइडलाइंस

Comments
English summary
Railways on Sunday said only Shramik Specials, other special trains, and parcel and freight services will operate during the fourth phase of lockdown, beginning on May 18.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X