क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: लॉकडाउन खत्म होते ही चलेंगी ट्रेनें! रेलवे ने कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन की वजह से सड़क, ट्रेन, विमान सेवा सभी बाधित है। लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए है। हर कोई जानना चाहता है कि भारतीय रेलवे की यात्री ट्रेन सेवा कब से शुरू होगी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई वायरल मैसेज फ्लॉट हो रहे हैं। रेलवे की ट्रेनों के परिचालन को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है कि जल्द ही सभी पैसेंजर ट्रेनों की सर्विस शुरू की जाएगी। सोशल मीडिया पर, व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि जल्द ही ट्रेनें चलेंगी।

<strong>IRCTC: लॉकडाउन के बाद चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देना पड़ सकता है अधिक किराया, रेलवे कर रही है ये तैयारी</strong>IRCTC: लॉकडाउन के बाद चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देना पड़ सकता है अधिक किराया, रेलवे कर रही है ये तैयारी

 कब से शुरू होंगी ट्रेन सर्विस

कब से शुरू होंगी ट्रेन सर्विस

ये संदेश उन लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जो जल्द से जल्द अपने घर पहुंचना चाहते हैं। ऐसे संदेश कई बार सर्कुलेट हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रेनें जल्द शुरू होने वाली है। इस संदेश को लेकर आपको बता दें कि सरकार ट्रेनों के परिचालन को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन कब से होगा इसी लेकर कोई फैसला नही किया गया है। 3 मई तक जारी लॉकडाउन ट्रेनों के परिचालन को लेकर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय ने कोई फैसला नहीं लिया है। ट्रेनों के साथ-साथ विमान सेवाओं को लेकर फिलहाल कोई फैसला सरकार की ओर से नहीं लिया गया है।

 वायरस हो रहा है मैसेज

वायरस हो रहा है मैसेज

ट्रेन सर्विस को लेकर वायरल हो रहा यह मैसेज पूरी तरह के फेक है। रेलवे ने साफ-साप कहा है कि ट्रेनों के संचालन का फैसला रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय की ओर से लिया जाएगा। बोर्ड के फैसले के बाद ही ट्रेनों का परिचालन होगा। आपको बता दें कि रेलवे ने टिकटों की बुकिंग बंद कर रखी है। 3 मई के बाद के रेलवे रिज़र्वेशन को भी बंद कर दिया है। रेलवे लॉकडाउन के बाद ट्रेनें चलाएगा या नहीं ये केंद्र की हरी झंडी के बाद ही तय होगा।

रेलवे कर सकता है ये उपाय

रेलवे कर सकता है ये उपाय

वहीं कहा जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद रेलवे केवल स्लीपर क्लास के कोच वाली ट्रेन चला सकता है। इन ट्रेनों में पूरी तरह से स्वस्थ लोगों को स्क्रीनिंग के बाद ही सफर करने की इजाजत मिलेगी। वहीं सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही सफर कर सकेंगे। वहीं ट्रेनों में लोगों की संख्या को कम करने के लिए रेलवे इन ट्रेनों का किराया अधिक रख सकती है। माना जा रहा है कि शुरू में ट्रेनें केवल चुनिंदा स्टेशनों के बीच चलाई जाएं और जिन इलाकों में कोरोना के ज़्यादा मामले आ रहे हों वहां ट्रेनें नहीं चलेगी। हालांकि इसपर अभी रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

Comments
English summary
The government has not taken any decision on resuming train services. There is in fact no decision to resume the services until May 3. The same applies to the flight services as well.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X