क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर आपके iPhone, iPad, iMac में आए ये मैसेज तो उसे तुरंत करें डिलीट, वरना उड़ जाएगा डाटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एप्पल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट में एक नई गड़बड़ी सामने आई है जिसकी वजह से आईफोन, आईपैड यूजर्स के डाटा क्रैश हो जा रहा है। खास बात ये है कि ये गड़बड़ी भारतीय भाषा तेलगू के एक शब्द से जुड़ी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एप्पल के नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन, आईपैड यूजर्स जैसे ही तेलगू भाषा के इस अक्षर को टाइप कर रहे हैं उनका डिवाइस क्रैश कर जा रहा है।

पहली बार किसी भाषा के अक्षर से आई दिक्कत

पहली बार किसी भाषा के अक्षर से आई दिक्कत

एप्पल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये शिकायत उसके आईओएस 11, मैकओएस हाई सिएरा, वॉचओएस 4 और टीवीओएस 11 वर्जन पर देखने को मिल रहा है और वो इस गड़बड़ी को सुलझाने पर काम कर रही है। एप्पल ने बताया कि ये पहली बार है कि जब किसी भाषा के अक्षर से इस तरह की दिकक्त का सामना करना पड़ा हो।

फेसबुक, जीमेल एप पर भी असर

फेसबुक, जीमेल एप पर भी असर

वेबसाइट द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस 11 वर्जन पर चलने वाले एप्पल डिवाइस पर जब यूजर्स इस डिवाइस को टाइप करते हैं या उन्हें ये अक्षर किसी एप के मदद से कोई दूसरा यूजर्स भेजता है तो उसे ओपन करते ही उनकी डिवाइस क्रैश हो जाती है। आईओएस 11 पर कई ऐप इस अक्षर की वजह से चलने बंद हो गए हैं। वेबसाइट ने बताया कि इसका सबसे ज्यादा असर व्हाट्सएप, फेसबुक, जीमेल जैसे एप पर देखने को मिला है।

एप्पल ने बीटा वर्जन पर ढूंढ़ा हल

एप्पल ने बीटा वर्जन पर ढूंढ़ा हल

एप्पल ने बताया कि ये दिक्कत सिर्फ उसके नए वर्जन पर ही है। यदि यूजर्स आईओस के पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं तो उन्हें इस दिक्कत का सामना नही कर पड़ेगा। साथ ही एप्पल ने ये भी दावा किया कि उससे आईओएस के बीटा वर्जन में इस गड़बड़ी को सही कर लिया है और जल्द ही इसे आईओएस 11 के लेटस्ट वर्जन में अपडेट के लिए लाया जाएगा जिसके बाद ये समस्या दूर हो जाएगी।

Comments
English summary
iphones, ipads and macs crashed by telugu character sent via sms, whatsapp and other apps
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X