क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राकेश झुनझुनवाला ने बनाई अल्ट्रा-लो कॉस्ट एयरलाइन की योजना, जानिए पूरा प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 जुलाई: देश के दिग्गज अरबपति निवेशकों में शुमार राकेश झुनझुनवाला 4 साल के अंदर एक नई एयरलाइन के लिए 70 विमान शामिल करने की योजना बना रहे हैं, इस एयरलाइन के पीछे उनको उम्मीद है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग हवाई यात्रा करेंगे, जिसके बाद अब शेयर बाजार के दिग्गज एविएशन सेक्टर में अपना एक बड़ा दांव लगाने को तैयार हैं। ब्लूमबर्ग को दिए अपने इंटरव्यू में झुनझुनवाला ने बताया कि अगले 15 दिनों में विमानन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने की उम्मीद है।

Rakesh Jhunjhunwala

वहीं नई एयरलाइंस की जानकारी देते हुए झुनझुनवाला ने कहा कि कंपनी में वह करीब 3.5 करोड़ डॉलर के निवेश पर विचार कर रहे हैं। जिसके जरिेए कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी के मालिक होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अल्ट्रा-लो कॉस्ट एयरलाइन को 'अकासा एयर' या फिर द टीम कहा जाएगा, जिसमें डेल्टा एयरलाइंस इंक के एक पूर्व सीनियर एग्जीक्यूटिव शामिल हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसे विमान की तलाश है, जो 180 यात्रियों के साथ उड़ान भर सकें।

झुनझुनवाला कम किराए की पेशकश करने वाले एकदम नए यात्रियों को लुभाने के अवसरों की तलाश कर रहा है।उन्होंने कहा कि कंपनी का कल्चर कम खर्च करने वाला है। ऐसे में आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। मैं मांग के मामले में भारत के एविएशन सेक्टर पर बहुत, बहुत आशावादी हूं।

नजारा टेक्नॉलोजी से राकेश झुनझुनवाला की जबरदस्त कमाई, हर शेयर पर 79 फीसदी से ज्यादा मुनाफानजारा टेक्नॉलोजी से राकेश झुनझुनवाला की जबरदस्त कमाई, हर शेयर पर 79 फीसदी से ज्यादा मुनाफा

कोरोना महामारी के बीच भारत के वारेन बफे के नाम से फेमस झुनझुनवाला का यह साहसिक दांव है। एक तरफ जहां कोरोना के चलते एविएशन सेक्टर पूरी तरह से नुकसान में चल रहा है। वहीं पिछले कुछ घटनाक्रम पर नजर डालें तो भारत में कई एयरलाइंस कंपनी नुकसान में आकर बंद होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं या फिर बंद हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ दुनिया में भारत को एविएशन मार्केट का बढ़ता हुए क्षेत्र माना जा रहा है। ऐसे में झुनझुनवाला भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।

Comments
English summary
investor Rakesh Jhunjhunwala plans to new Airline induct 70 aircraft in 4 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X