क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2019 में यहां निवेश करके कमा सकते हैं बड़ा मुनाफा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में देश में कई महत्‍वपूर्ण वित्तीय बदलाव किए गए हैं जिनमें आरबीआई द्वारा दरों में महत्‍वपूर्ण तब्दीली और प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है। इन कदमों को देश की जनता अभी पूरी तरह से समझ भी नहीं पाई थी कि अब देश में एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो देश की रूपरेखा को पूरी तरह से परिवर्तित कर सकता है। हम बात कर रहे हैं साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों की। इस चुनाव के कारण शेयर मार्केट में अस्थिरता आने की संभावना है जिसका असर निवेश की योजनओं और रिटर्न पर पड़ सकता है। सही जगह निवेश करके आप अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को बेहतर बना सकते हैं। आज हम आपको निवेश के उन साधनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

tax

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से बढ़िया रिटर्न

2018 में आरबीआई द्वारा एमसीएलआर की दरों में बदलाव की वजह से वित्तीय संस्थानों ने एफडी की ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि अप्रैल 2019 में बाहरी बेंचमार्क प्रणाली की शुरुआत के कारण 2019 में एफडी ब्याज दरों में कोई और बढ़ोतरी नहीं होगी। इस परिवर्तन की वजह से ऋणकर्ताओं को निवेशकों की तुलना में अधिक लाभ होने की उम्मीद है। ऐसे में अब आपको उन एफडी में निवेश करना चाहिए जो उच्‍च दर पर रिटर्न देने का वायदा करती हैं। ब्‍याज दर के आधार पर ऑफर की जा रही रकम को अपनी राशि से गुणा कर के देखें। इस मामले में बजाज फाइनेंस फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट बेहतर विकल्‍प रहेगा क्‍योंकि इसमें ब्‍याज दर 8.75 पर्सेंट है और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज दर 9.10% रखी गई है। अपनी एफडी को रिन्‍यू करवाकर आप अपनी राशि पर अधिक ब्‍याज कमा सकते हैं।

एसआईपी में अस्थिरता के प्रभाव को कम करना

2019 में चुनाव के कारण शेयर की कीमतों और शेयर मार्केट में बहुत उतार-चढ़ाव आएगा। हालांकि, एक निवेशक के तौर पर आप कम से कम जोखिम वाले एसआईपी में निवेश करके शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव के बावजूद मुनाफा कमा सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि रुपया-लागत औसत प्रणाली के कारण एसआईपी में निवेश कर आप ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा कमा सकते हैं। इस साल कम कीमत पर ज्‍यादा यूनिट्स खरीद सकते हैं जिससे आपको आने वाले वर्षों में ज्‍यादा निवल परिसंपत्ति मूल्य मिल सकता है। तो अगर आपने कुछ साल पहले एसआईपी में निवेश किया था या इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए ये साल बहुत महत्‍वपूर्ण है। आने वाले समय में एसआईपी निवेश से आपको फायदा मिलेगा।

इक्‍विटी म्‍युचुअल फंड से बेहतर रिटर्न का लें फायदा

छोटे निवेशक म्‍युचुअल फंड में 5,000 से 10,000 तक निवेश कर सकते हैं। आपको एक साल में 1 लाख से ज्‍यादा का मुनाफा हो सकता है इसलिए आपको इस निवेश से पूंजीगत लाभ के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। संशोधित आयकर कटौती नियम के अनुसार इस रिटर्न में आपको 10 प्रतिशत हिस्‍सा टैक्‍स में देना होगा। साल 2019 में इसका ज्‍यादा से ज्‍यादा फायदा उठा सकते हैं और इक्‍विटी म्‍युचुअल फंड में निवेशक कम राशि का निवेश कर अधिक मुनाफा हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अपने यूनिट्स पर नियमित नज़र रखें और इन्‍हें इस तरह निवेश या पुनर्निवेश करते रहें कि आपको इस साल में एक लाख रुपए से ज्‍यादा मुनाफा मिल सके।

बेहतर सुरक्षा के लिए राष्‍ट्रीय पेंशन सिस्‍टम में निवेश करें

ईपीएफ से अलग आप नेशनल पेंशन स्‍कीम में भी निवेश कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित एनपीएस कर कुशल और सुविधाजनक पेंशन योजना है। इसमें किए गए निवेश से निश्चित ही आपको बड़ा मुनाफा होगा। एनपीएस स्‍कीम में मैच्‍योरिटी राशि की 60 प्रतिशत रकम पर टैक्‍स में छूट दी गई है। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने भी एक्‍टिव च्‍वॉइस ऑप्‍शन के तहत एनपीएस फंड का 75 प्रतिशत हिस्‍सा इक्‍विटीज में निवेश करने का विकल्‍प दिया है। अगर आप अपनी बचत को बढ़ाना चाहते हैं तो समझदारी से निवेश करें। एफडी कैलकुलेटर का इस्‍तेमाल कर आप मैच्‍योरिटी के तौर पर मिलने वाली राशि के बारे में पहले से ही जान सकते हैं। ये आपको निवेश से जुड़े सही फैसले लेने में भी मदद करता है। अधिकतर निवेश की स्‍कीमों में जोखिम भी बना रहता है इसलिए आपको ऐसे ऑफर्स में निवेश करना चाहिए जहां पर बेहतर रिटर्न की गारंटी हो और खासतौर पर शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के दौरान आपका पैसा और निवेश सुरक्षित रह सके।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X