क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंफोसिस के नए CEO सलिल पारेख को मिलेगी 16 करोड़ की सैलरी, टारगेट हासिल न करने पर पैसे भी कटेंगे

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस कंपनी के नए सीईओ और एमडी सलिल पारेख की सैलरी सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं। सलिल पारेख को कुल 16.25 करोड़ की सैलरी मिला करेगी। उनकी फिक्स सैलरी 6.5 करोड़ और वैरिएबल पे 9.75 करोड़ मिलाकर ये रकम हुई है।

Google Oneindia News
Salil Parekh

नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस कंपनी के नए सीईओ और एमडी सलिल पारेख की सैलरी सुनकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ गए हैं। सलिल पारेख को कुल 16.25 करोड़ की सैलरी मिला करेगी। उनकी फिक्स सैलरी 6.5 करोड़ और वैरिएबल पे 9.75 करोड़ मिलाकर ये रकम हुई है। सलिल पारेख ने इंफोसिस के सीईओ और एमडी के तौर पर मंगलवार को कार्यभार संभाला है।

सैलरी के अलावा मिलेगा ये सब

सैलरी के अलावा मिलेगा ये सब

सलिल पारेख की सैलरी के बारे में इंफोसिस की बोर्ड ऑफ मेंबर्स में शुमार किरण मजूमदार शॉ ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को ये जानकारी दी। शॉ ने बताया कि पारेख को 6.5 करोड़ फिक्स सैलरी मिला करेगी और वो फिस्कल ईयर के अंत में 9.75 करोड़ के वेरिएबल पे के लिए योग्य हैं। उन्होंने आगे बताया कि पारेख को 3.25 करोड़ के रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स भी मिलेंगे।

टारगेट नहीं किया हासिल, तो कटेंगे पैसे

टारगेट नहीं किया हासिल, तो कटेंगे पैसे

पांच साल के लिए इंफोसिस के सीईओ बने सलिल पारेख को एन्यूअल परफॉर्मेंस इक्यूटी ग्रांट्स में 13 करोड़ और वन-टाइम इक्यूटि ग्रांट के तहत 9.75 करोड़ रुपये मिलेंगे। सलिल पारेख के कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि वो कंपनी से इस्तीफा देने के बाद किसी भी प्रतिद्वंदी कंपनी के साथ 6 महीने तक काम नहीं कर सकते। इसके अलावा अगर वो कंपनी के टारगेट को हासिल करने में नाकाम रहते हैं तो उनकी सैलरी से कटौती की जाएगी।

विशाल सिक्का को मिली थी 43 करोड़ सैलरी

विशाल सिक्का को मिली थी 43 करोड़ सैलरी

इससे पहले इंफोसिस के सीईओ रहे विशाल सिक्का को वित्त वर्ष 2017 में 43 करोड़ रुपये सैलरी दी गई थी जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी इस सैलरी से कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति खुश नहीं थे। विशाल सिक्का ने कंपनी के फाउंडर्स से मतभेदों के चलते कंपनी को छोड़ दिया था।

500 रुपए और 10 मिनट में लीक की जा रहीं करोड़ों लोगों की Aadhaar डिटेल, UIDAI ने बताया गलत रिपोर्टिंग500 रुपए और 10 मिनट में लीक की जा रहीं करोड़ों लोगों की Aadhaar डिटेल, UIDAI ने बताया गलत रिपोर्टिंग

Comments
English summary
Infosys new CEO and MD Salil Parekh to get salary of whopping 16 crores annually.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X