क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिगो CEO ने कहा, 'वह अपने सभी कर्मचारियों को अप्रैल माह के लिए वेतन देगा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निजी एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को अपने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि उनका अप्रैल का वेतन नहीं काटा जाएगा। एक ईमेल के जरिए सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने सभी कर्मचारियों के लिए कहा कि लॉकडाउन के दौरान वेतन में कमी नहीं करने की सरकार की इच्छाओं के संदर्भ में कंपनी ने अप्रैल के महीने के दौरान पूर्व घोषित वेतन कटौती को लागू नहीं करने का फैसला किया है।

indigo

उन्होंने कहा, हालांकि कंपनी के एक्सकॉम सदस्यों और एसवीपी ने स्वेच्छा से अप्रैल महीने के वेतन में कटौती के लिए कहा है। बाकी सभी अपने अप्रैल के वेतन का भुगतान कटौती के साथ करने की उम्मीद कर सकते हैं। दरअसल, पिछले महीने एयर वाहक इंडिगो ने घोषणा की थी कि वे 'राजस्व में गिरावट' के कारण सीईओ रोनोजॉय दत्ता सहित कर्मचारियों के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती करेंगे।

Covid19: लॉकडाउन के कारण अकेले विमानन क्षेत्र में खतरे में हैं 20 लाख नौकरियां!Covid19: लॉकडाउन के कारण अकेले विमानन क्षेत्र में खतरे में हैं 20 लाख नौकरियां!

indigo

गौरतलब है कोरोना वायरस महामारी के परिणामस्वरूप भारत समेत दुनिया भर के सभी निजी और सरकारी एयरलाइंस सेक्टर सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं, क्योंकि प्रतिबंध के चलते घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दोनों में गिरावट आई है।

indigo

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों में भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस रोगियों की संख्या 21,000 से बढ़कर 21,393 हो गई है, जिसमें 681 मौतें और रोग से ठीक हुए 4,258 शामिल हैं।

फिलहाल ट्रेनों और उड़ानों की बहाली नहीं, जानिए क्या है लॉकडाउन 2 से निकलने की सरकार की योजना?फिलहाल ट्रेनों और उड़ानों की बहाली नहीं, जानिए क्या है लॉकडाउन 2 से निकलने की सरकार की योजना?

indigo

उल्लेखनीय है ग्लोबल एयरलाइंस के समूह इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन के कारण भारत के विमानन क्षेत्र और उस पर आश्रित क्षेत्रों में 20 लाख से अधिक नौकरियों को खतरा है। जैसा कि भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है और वाणिज्यिक उड़ान संचालन को उसी तारीख तक निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-Covid 19: महामारी के चलते दुनिया में भुखमरी दोगुनी हो सकती है: संयुक्त राष्ट्र

Comments
English summary
However, the company's XCOM members and SVP have voluntarily asked not to receive salary for the month of April. All the rest can expect to pay their April salaries with deductions. In fact, last month, the air carrier IndiGo announced that they would cut the salary of employees including CEO Ronzoi Dutta by 25 percent due to 'declining revenue'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X