क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 महीने में बनाए इतने LHB कोच, पहली बार किया ऐसा

रेलवे का नया रिकॉर्ड, 1 महीने में बनाए इतने LHB कोच, पहली बार किया ऐसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आरामदायक और आसान बनाने की लगातार कोशिश करता रहा है। रेलवे इसके लिए आए दिन बदलाव किए हैं। अब रेलवे ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। रेलवे ने अब नयाी इतिहास रच दिया है। रेलवे ने पहली बार एक महीने के एलएचबी कोच तैयार कर दिया है। रेलवे की कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री ने बड़ी कामयाबी हासिल की और 1 महीने में ही 151 एलएचबी कोच तैयार कर ली।

इन 3 सरकारी बैंकों को बेचना चाहती है सरकार, नीति आयोग ने दिया निजीकरण का सुझाव, रह जाएंगे मात्र 5 सरकारी बैंकइन 3 सरकारी बैंकों को बेचना चाहती है सरकार, नीति आयोग ने दिया निजीकरण का सुझाव, रह जाएंगे मात्र 5 सरकारी बैंक

 रेलवे ने रचा इतिहास

रेलवे ने रचा इतिहास

रेलवे ने इतिहास रचते हुए रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला में 1 महीने के भीतर सर्वाधिक एलएतबी कोच तैयार करके नया इतिहास रचा है। जुलाई 2020 में रेलवे के कपूरथला कोच फैक्ट्री में 151 एलएचबी कोच तैयार किए गए हैं। आपको बता दें कि ये आंकड़े पिछले साल के मुकाबले तीन गुना है। इईतना ही नहीं ये 1 महीने में तैयार किए गए कोच की सर्वाधिक संख्या है।

 1 महीने में तैयार कर दिए 151 एलएचबी कोच

1 महीने में तैयार कर दिए 151 एलएचबी कोच

रेलवे के कपूरथला कोच फैक्ट्री का ये अब का सबसे अधिक उत्पादन है। इतना ही नहीं ये अब तक सबसे उच्चतम संख्या है। साल 2002 में रेलवे ने एलएचबी कोच का निर्माण शुरु किया था, जिसके बाद जुलाई में पहली बार 151 कोच तैयार किए गए, जो अब तक का सबसे बड़ा प्रोडक्शन है। आपको बता दें कि इस एलएचबी कोच में एंटी टेलीस्कोपिक सिस्टम होता है, जिसके कारण रेल हादसों में कमी आई है।

 क्या है खास

क्या है खास

इस LHB कोच की खासियत की बात करें तो एलएचबी कोच रेलवे के पुराने कोच से 1.5 मीटर लंबे होते हैं। ये एरक जर्मन तकलीन है। इन कोच की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक तक चली जाती है। वहीं इसमें यात्रियों की क्षमता भी पुराने कोच से अधिक है. वहीं इसकी सेल्फ लाइफ पारंपरिक कोच के मुकाबले ज्यादा है। इन एलएचबी कोच में आरामदायक सीट, बॉयो टॉयलेट्स के अलावा बड़ी-बड़ी खिड़कियां और सामान रखने की अधिक स्पेस है, जिससे सफर का आनंद और अधिक बढ़ जाता है। वहीं इनका ब्रेक सिस्टम भी काफी अच्छा होता है, जिसके कारण इसे तेजी से रोका जा सकता है।

Comments
English summary
Indian Railways new record: Railway made Maximum number of LHB coaches just in a month
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X