क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Railway के 'शेषनाग' ने तोड़ा 'सुपर एनाकोंडा' का रिकॉर्ड, पटरी पर 2.8 किमी लंबी ट्रेन दौड़ाकर रचा इतिहास, देखें Video

Railway के 'शेषनाग' ने तोड़ा 'सुपर एनाकोंडा' का रिकॉर्ड, पटरी पर 2.8 किमी लंबी ट्रेन दौड़ाकर रचा इतिहास, देखें Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे एक के बाद एक इतिहास रच रहा है। कल रेलवे ने ट्रेनों के समय पर पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया तो अब रेलवे ने सबसे लंबी ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने का नया कृतिमान बनाया है। भारतीय रेलवे की सबसे लंबी ट्रेन 'शेषनाग' ने आज पटरी पर रफ्तार भरी और देश की सबसे लंबी ट्रेन का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे दो दिन पहले ही रेलवे ने 'एनाकोंडा' ट्रेन को पटरी पर उतारा था, जो तीन लोडेड मालगाड़ी को जोड़कर तैयार की गई है, लेकिन 'शेषनाग' ने इसे भी पछाड़कर सबसे लंबी ट्रेन का रिकॉर्ड बनाया है। आइए देश की सबसे लंबी ट्रेन के बारे में खास बात जानते हैं......

Recommended Video

Indian Railway ने रचा नया इतिहास, 'Sheshnag' ने तोड़ा 'Super Anaconda' का रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

IRCTC Update: आज से मुंबई में चलेगी 350 लोकल ट्रेनें, सिर्फ इन्हें मिलेगी सफर की इजाजतIRCTC Update: आज से मुंबई में चलेगी 350 लोकल ट्रेनें, सिर्फ इन्हें मिलेगी सफर की इजाजत

 रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड

रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे ने आज शेषनाग को पटरी पर उतारा है। इसे चार मालगाड़ी ट्रेन को जोड़कर तैयार किया गया है। इस ट्रेन में 251 वेगन हैं । इस ट्रेन की लंबाई 2.8 किलोमीटर की है। ट्रेन को साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन के कोरबा के बीच चलाया गया। इस ट्रेन ने आज पहली बार पटरी पर रफ्तार भरी है। ट्रेन को 260 किमी की दूरी को तय करने में तकरीबन 6 घंटे का वक्त लगा है। इससे पहले चलाई गई एनाकोंडा में 177 वैगन थे। रेलवे ने इस लंबी मालगाड़ी के जरिए माल ढुलाई में लगने वाले वक्त को कम करने का नया प्रयोग किया है। इस ट्रेन में 6000 हॉर्स पावर की क्षमता वाले 4 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए हैं। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट कर शेषनाग की तस्वीरें और वीडियो शेयर की और रेलवे को इस सफलता के लिए बधाई दी।

 रेलवे की शेषनाग ने एनाकोंडा को पछाड़ा

रेलवे की शेषनाग ने एनाकोंडा को पछाड़ा

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने बुधवार को सुपर एनाकोंडा ट्रेन को पटरी पर उतारा धा। एनाकोंडा को तीन मालगाड़ियों को जोड़कर तैयार किया था, जिसकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है। इस ट्रेन को ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाया गया था। इस ट्रेन में 6000 हॉर्स पावर की क्षमता वाले 3 इलेक्ट्रिक इंजन लगाए गए थे। एनाकोंडा में करीब 151 लोडेड वैगन थे। इसमें15 हजार टन का वजन लोड किया गया था। इस ट्रेन की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे की थी। रेलवे की सुपर एनाकोंडा थ्री-इन-वन माल ढुलाई सेवा लगी थी। रेलवे ना केवल यात्री ट्रेनों बल्कि मालगाड़ियों की सर्विसेज में सुधार कर रहा है।

 रेलवे ने हटाया लेट लतीफी का टैग

रेलवे ने हटाया लेट लतीफी का टैग

भारतीय रेलवे की ट्रेनों का लेट होना आम बात हो गई है, लेकिन रेलवे ने गुरुवार को ये टैग अपने ऊपर से हटा दिया। रेलवे की सौ फीसदी ट्रेनें अपने तय समय पर गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। रेलवे की 100 फीसदी ट्रेनें अपने सोर्स स्टेशन से चली और तय समय पर ही अपने गंतव्य स्टेश नपर पहुंची है। इससे पहले 23 जून 2020 तक रेलवे की 99.54 फीसदी ट्रेनें अपने तय समय पर पहुंच रही थी। रेलवे इसे अपनी बड़ी सफलता के तौर पर देख रहा है, लेकिन आपको बता दें कि कोरोना संकट की वजह से अभी फिलहाल सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का संचालन ही हो रहा है।

 दो रूट्स पर बढेगी ट्रेनों की रफ्तार

दो रूट्स पर बढेगी ट्रेनों की रफ्तार

रेलवे ने दो रूट्स पर ट्रेनों की रफ्तार को 130किमी प्रति घंटा करने का फैसला किया है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। भारतीय रेलवे ने दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने का फैसला किया है। इन रूटों पर अब ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से सफर में वक्त कम लगेगा। रेलवे इन व्यस्त रुट पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए खास रेल पटरियों क तैयार करवा रही है।

Indian Railway: रेलवे ने रचा इतिहास, समय पर अपने गंतव्य पर पहुंची 100% ट्रेनें

Comments
English summary
Indian Railways breaks another record, operates 2.8-km longest Train SheshNaag on wheel.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X