क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IRCTC Update: भारतीय रेलवे ने दी बड़ी राहत, अब एक महीने में बुक कर सकेंगे 12 ऑनलाइन टिकट, जानिए प्रोसेस

IRCTC: अब 1 महीने में बुक कर सकेंगे 12 ऑनलाइन रेल टिकट, जानें तरीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। India Railway, भारतीय रेलवे के लिए ऑनलाइन टिकटों( IRCTC)को लेकर बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने ई टिकटों की बुकिंग को लेकर कई बदलाव किए हैं। यात्रियों के सफर को आसान बनाने के साथ-साथ रेलवे ने टिकट बुकिंग को भी आसान और सुविधा जनक बनाने की कोशिश की है। जिसके तहत अब यात्रियों को एक महीने में 12 ऑनलाइन ट्रेन टिकटों की बुकिंग की सुविधा दी है। आपको बता दें कि इससे पहले एक महीने में एक यूजर आईडी से 6 से अधिक टिकटों की बुकिंग नहीं की जा सकती है, लेकिन अब रेलवे ने इसमें बदलाव किया है। आइए जानें कैसे आप एक ही यूजर आईडी से एक महीने में 12 ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

Indian Railway में 5285 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकला फर्जी, अब सरकार करेगी एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाईIndian Railway में 5285 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकला फर्जी, अब सरकार करेगी एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

 अब कर सकते हैं 12 टिकटों की बुकिंग

अब कर सकते हैं 12 टिकटों की बुकिंग

ट्रेन में सफर करने वाले लोग अब एक महीने में 12 टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने थोड़ा बदलाव किया है। IRCTC से एक महीने में 12 से अधिक टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा। यह वेरिफिकेशन ओटीपी के जरिए होता है, जिसे आप IRCTC के यूजर आईडी को लॉगइन करने के बाद माई अकाउंट में जाकर खुद कर सकते हैं।

 ऐसे कर सकते हैं महीने में 12 टिकटों का रिजर्वेशन

ऐसे कर सकते हैं महीने में 12 टिकटों का रिजर्वेशन

अधिकांश लोगों को यहीं पता है कि आप एक महीने में एक यूजर आईडी से मात्र 6 ट्रेन टिकटों( Train Ticket) की बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपने अपने IRCTC आईडी की केवाईसी( KYC) करवा ली है तो आप एक महीने में 12 ई टिकटों( E-Ticket) की बुकिंग कर सकते हैं। आधार के साथ आईआरसीटीसी आईडी को लिंक करने वाले सभी यूजर को सरकार ने महीने में 12 टिकट बुक करने की अलग सुविधा देती है।

 आईआरसीटीसी को आधार से लिंक करने का Step By Step तरीका

आईआरसीटीसी को आधार से लिंक करने का Step By Step तरीका

  • सबसे पहले www.irctc.co.in पर अपने यूजर आईडी-पासवर्ड के लॉगइन करें।
  • होमपेज पर MY ACCOUNT सेक्शन में जाएं और Link Your Aadhaar पर क्लिक कर सबसे पहले अपना आधार लिंक करें।
  • Aadhaar KYC पेज खुलते ही उसमें अपना नाम, फोन नंबर, आधार नंबर समेत पूछी जारी सभी जानकारी भरें।
  • चेकबॉक्स को सलेक्ट करते ही Send OTP बटन आएगा, जिसे क्लिक करें।
    ये ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
    इसे भरने के बाद Update बटन पर क्लिक करें।
 ऐसें करें IRCTC से टिकटों की बुकिंग

ऐसें करें IRCTC से टिकटों की बुकिंग

  • 6 से ज्यादा टिकटों की बुकिंग के लिए आपको बुकिंग के समय ध्यान देना होगा कि सफर करने वाले पैसेंजर आधार वेरिफाइड पैसेंजर हो, जिन्हें आपको Saved Passenger List में से सलेक्ट होना होगा।
  • आपको पहले ही पैसेंजर की डिटेल सेव लिस्ट में डाल लेनी चाहिए।
  • ट्रेन और सफर की तारीख सलेक्ट करने के बाद पैसेंजर इनपुट पेज पर My Saved Passenger लिस्टपर क्लिक करते हुए राइट साइड पैनल से आधार वेरिफाइड पैसेंजर्स को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके पैसेंजर का नाम सलेक्ट करने के बाद बाकी बुकिंग की प्रक्रिया सामान्य है।
  • ऑनलाइन पेमेंट के बाद टिकट बुक हो जाएगा।

Comments
English summary
Indian Railway: Know How to Book 12 Train Ticket In a Month through IRCTC from one user ID, Here is the Step by Step Process.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X