क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत-कोरिया बिजनेस समिट में अरुण जेटली बोले- भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में बना रहेगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नीतिगत बदलावों तथा साथ में अनुकूल वैश्विक वातावरण के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था में 7 से 8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने की क्षमता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को भारत-कोरिया व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। जेटली ने कहा कि अगले 10 से 20 साल तक भारत दुनिया की सबसे तेज वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्थाओं में बना रहेगा। वित्त मंत्री ने कहा, 'भारत ने पिछले कुछ साल के दौरान दिखाया है कि प्रतिकूल वैश्विक माहौल में भी, खुद में सुधार करने की क्षमता के जरिये जरूरी होने पर कठिन फैसले लिए जा सकते हैं और ऊंची वृद्धि की रफ्तार को कायम रखा जा सकता है। '

भारत-कोरिया बिजनेस समिट में अरुण जेटली बोले- भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी

उन्होंने कहा कि भारत अपने आर्थिक फैसलों को राजनीतिक स्वीकार्यता के साथ इस हद तक मिलाने में सफल रहा है कि आज लोग चाहते हैं कि भारत सुधार करे और अधिक तेजी से आगे बढ़े। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में ज्यादातर लोगों का मानना है कि 7-8 प्रतिशत की वृद्धि दर सामान्य चीज है, लेकिन जब भारत इससे आगे निकलेगा तभी उसकी वास्तविक क्षमता दिखेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था अधिक खुली है, वैश्विक रूप से यह एकीकृत हुई है। इसने अपने ज्यादातर क्षेत्रों में निवेश आकर्षित किया है। निवेश की प्रक्रिया को बेहद सरल किया गया है।

जेटली ने कहा कि सरकार के फैसले लेने की प्रक्रियाओं से कारोबार करना अधिक सुगम हुआ है, जो भी चुनौतियां और मुश्किलें आती हैं, देश में उनपर गहनता से बहस होती कि क्यों प्रक्रिया को और सुगम करने की जरूरत है। उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए संयुक्त राष्ट्रीय कार्रवाई की जरूरत है। वित्त मंत्री ने कहा कि नियम आधारित निर्णय प्रक्रिया से व्यक्तिगत मामलों पर सरकार का विवेकाधिकार पूरी तरह समाप्त हो गया है। पिछली तारीख से कराधान पर जेटली ने कहा कि पूर्व में हमारे प्रत्यक्ष कर ढांचे को लेकर जो भी खामियां थीं, जिनमें सरकार के कुछ गलत फैसले भी थे, हमने उनको लेकर आशंकाओं को पूरी तरह समाप्त कर दिया है और कराधान के मामले में अधिक विश्वसनीयता और स्थिरता आई है।

Comments
English summary
Finance Minister Arun Jaitley on Tuesday said India will continue to remain among the fastest growing economies in the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X