क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार को एक और झटका, GST कलेक्शन 1 लाख करोड़ से नीचे लुढ़का

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर रविवार को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब अगस्त महीने में जीएसटी के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। अगस्त में देश का कुल जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से नीचे आकर 98,202 करोड़ हो गया है। रविवार को राजस्व विभाग ने यह आंकड़ा जारी किया है। जीएसटी कलेक्शन जुलाई में 1.02 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि पिछले साल अगस्त के 93,960 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन के मुकाबले यह 4.5 प्रतिशत अधिक है।

जीएसटी कलेक्शन फिसलकर 1 लाख करोड़ के नीचे आया

जीएसटी कलेक्शन फिसलकर 1 लाख करोड़ के नीचे आया

इस साल दूसरी बार हुआ है जब जीएसटी कलेक्शन फिसलकर 1 लाख करोड़ के नीचे आया है। पहली बार ऐसा जून में हुआ था जब 99,939 करोड़ का कलेक्शन हुआ था। वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में 98,203 करोड़ रुपये में केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा है। 98 हजार करोड़ में से 17,733 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार की है, जबकि 24,239 करोड़ राशि राज्यों को मिली है, जबकि 48,958 करोड़ रुपये आईजीएसटी से मिले हैं।

 75.80 लाख लोगों ने जीएसटीआर 3बी के तहत रिटर्न भरा

75.80 लाख लोगों ने जीएसटीआर 3बी के तहत रिटर्न भरा

राजस्व विभाग के आंकड़े के मुताबिक 7,273 करोड़ रुपये सेस से मिले जिसमें 841 करोड़ रुपये का कलेक्शन आयात से किया गया। अगस्त महीने के नियमित शेटलमेंट के बाद केंद्र और राज्य सरकार को CGST से 40,898 करोड़ रुपये और SGST से 40,862 करोड़ का राजस्व मिला। राजस्व विभाग के मुताबिक जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2019 तक कुल 75.80 लाख लोगों ने जीएसटीआर 3बी के तहत रिटर्न भरा है। जिससे केंद्र सरकार को करीब 40 हजार करोड़ रुपये राजस्व मिला है।

 जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई

जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई

गौरतलब है कि जुलाई-2019 में यह राशि 1,02,083 करोड़ रुपये रही थी। जून में यह राशि 99,939 करोड़ रुपये रही थी। इस तरह से जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है। इस साल में जीएसटी कलेक्‍शन 12.60 लाख करोड़ से लेकर 13.40 लाख करोड़ तक हो सकता है और औसत मंथली कलेक्‍शन 1.05-1.12 लाख करोड़ रह सकता है।

बाल-बाल बचे भाजपा सांसद रवि किशन, प्लेन की ग्वालियर में इमरजेंसी लैंडिंगबाल-बाल बचे भाजपा सांसद रवि किशन, प्लेन की ग्वालियर में इमरजेंसी लैंडिंग

Comments
English summary
India's gross GST collections slipped below Rs 1 lakh crore to Rs 98,202 crore in August
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X