क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पोस्‍ट ऑफिस ने शुरू की नई सर्विस, 17 करोड़ खाताधारकों को मिलेगा फायदा, जानिए क्‍या है ये

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ये तो हम सब जानते हैं कि भारतीय पोस्‍ट ऑफिस डाक सेवाओं के अलावा बैंकिंग सेवाएं भी देता हैं। इसी सेवा को लेकर पोस्‍ट ऑफिस ने एक बदलाव किया है जिससे अब आप बैंकिंग सेवाओं के लिए लाइन में नहीं लगेंगे। सारा काम घर बैठे-बैठे हो जाएगा। जी हां पोस्‍ट ऑफिस ने इन सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब आप आरडी, पीएफ स्‍कीम या अन्‍य किसी भी बैंकिंग संबंधित काम घर बैठे निपटा लेंगे। गौर करने वाली बात ये भी है कि पोस्‍ट ऑफिस ने कुछ ऐसी योजनाएं भी निकाली है जिसके जरिए ग्राहक यहां अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं और छोटी बचत कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ओर से लोगों को लाइफ इंश्योरेंस के तहत डाक लाइफ इंश्योरेंस, ग्रामीण लाइफ इंश्योरेंस आदि सुविधाएं दी जाती है। इसके साथ ही डाक विभाग सरकार के एक एजेंट की तरह काम करता है। इसमें बुजुर्गों के लिए पेंशन पेमेंट और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भी दी जाती हैं।

घर बैठे ग्राहक कर सकते हैं ये काम

घर बैठे ग्राहक कर सकते हैं ये काम

  • ग्राहक अब इंटरनेट बैंकिंग के सहारे अपने सारे काम आसानी से कर सकेंगे।
  • इससे 17 करोड़ पीओएसबी खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी।
  • साथ ही ग्राहक ऑनलाइन लेनदेन का वितरण भी कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल की सहायता से ग्राहक ऑनलाइन अपना RD अकाउंट, TD अकाउंट और पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकतें हैं।
  • कैसे खोलें पोस्‍ट ऑफिस में आरडी

    कैसे खोलें पोस्‍ट ऑफिस में आरडी

    RD एक तरह की स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम है। इसका खाता आप पोस्‍टऑफिस के अलावा बैंकों में भी खुलवा सकते हैं। हालांकि पोस्‍ट ऑफिस की RD पर आम बैंकों से थोड़ा ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है। मौजूदा समय में RD पर पोस्‍ट ऑफिस में 6.9% फीसदी का सलाना ब्‍याज तय है। देश के ज्‍यादातर बैंक इसपर 5 फीसदी के आसपास ब्‍याज दे रहे हैं। पोस्‍ट ऑफिस RD की अवधि 5 साल है। इसमें आप अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। हालांकि यह अवधि सलाना आधार पर बढ़ेगी। मतलब आपको 5 साल बाद हर एक साल के लिए इसे बढ़ाना होगा। RD पर आपको कॉम्‍पाउंड इंन्‍ट्रेस्‍ट मिलता है। मतलब हर बढ़ते साल के साथ आपको ब्‍याज में मिली रकम मूल धन बनती जाएगी। इंडिया पोस्‍ट की वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप 10 रुपए प्रति महीने की रकम इन्‍वेस्‍ट करते हैं तो 5 साल बाद मच्‍याेर होने पर यह 717.43 रुपए हो जाएगी। यानी अगर आपने 1000 रुपए प्रति महीने इन्‍वेस्‍ट किए तो ये मच्‍योर होने पर करीब 72 हजार रुपए हो जाएंगे। पोस्‍ट ऑफिस में RD खोलना बेहद आसान है। आप इसे किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में खोल सकते हैं। आप एक या एक से ज्‍यादा अकाउंट भी खोल सकते है। छोटे बच्‍चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर आप इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। 2 लोग मिलकर ज्‍वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। आरडी अकाउंट पोस्ट ऑफिस, बैंक जाकर या ऑनलाइन भी खोला जा सकता है। आप मोबाइल ऐप से भी आरडी खुलवा सकते हैं। अगर आप पोस्ट ऑफिस में आरडी खुलवा रहे हैं तो कैश और चेक देकर खुलवा सकते हैं। आपका अकाउंट एक पोस्ट आफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस ट्रांसफर हो सकता है।

    आरडी के होने वाले फायदे

    आरडी के होने वाले फायदे

    • रेकरिंग डिपॉजिट निवेशक की सेविंग पर निर्भर करता है और हर महीने एक तय राशि का निवेश इसमें कर सकते हैं।
    • आरडी के लॉक इन फीचर के तहत शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर एक समान रहती है और डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट शुरुआत में ही लॉक इन हो जाता है। यानी ब्याज दर कम होने पर आरडी में फायदा होता है।
    • रेकरिंग डिपॉजिट से सेविंग मैनेजमेंट आसान होता है और बार बार फिक्स डिपॉजिट की परेशानी से राहत मिल जाती है।
    • आरडी में अकाउंट खोलते समय ही टाइम पररियड तय हो जाता है। टाइम पीरियड खत्म होने पर आपको ब्याज समेत पूरा भुगतान मिल जाता है।
    • आरडी की खासियत है कि इसमें नियमित निवेश के साथ फिक्स डिपॉजिट के फायदे मिलते हैं. ब्याज तय होने से आय की निश्चितता रहती है और बैंकों की ओर से ऑफर मिलने से सहूलियत रहती है. आरडी में एक खास लक्ष्य के लिए रकम इकट्ठा की जा सकती है।
    • आरडी 10 साल तक हो सकती है। इसमें लंबे समय का इनवेस्टमेंट प्लान बनाया जा सकता है।

Comments
English summary
In a bid to further digitise its operations, India Post, on Friday launched the Internet banking facility for its post office savings bank (POSB) customers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X