क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- आर्थिक मोर्चे पर भारत बेहतर रेटिंग का हकदार, हमारी क्षमता शक से परे

coronavirus impact on economy, indian economy, economy

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत अर्थव्यव्यवस्था के मोर्चे पर बेहतर रेटिंग का हकदार है। सुब्रमण्यम ने गुरुवार को कहा कि भारत की देनदारी चुकाने की क्षमता और इच्छा पर शक नहीं हो सकता, यह सोने की तरह खरा है। देश की विकास दर को लेकर मूडीज और एसएंडपी की ओर से मिली रेटिंग को लेकर उन्होंने ये कहा। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि उच्च वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण ये है कि हालात कैसे रहते हैं।

coronavirus impact on economy, indian economy, economy

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जहां देश की विकास दर कम रहने का अनुमान लगाया है वहीं एसएंडपी ने इसे निम्न निवेश स्तर पर बरकरार है। इसी पर मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियादी ताकत को देखते हुए देश बेहतर क्रेडिट रेटिंग का हकदार है। इस साल आर्थिक वृद्धि को लेकर मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगी कि हालात कब ठीक होते हैं और पुनरूद्धार कब शुरू होता है। यह फिलहाल अनिश्चित है कि पुनरूद्धार दूसरी छमाही में शुरू होता है या फिर अगले साल।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय इस साल के लिये आर्थिक वृद्धि के कई तरह के अनुमानों पर काम कर रहा है। वित्त मंत्रालय ने घाटे के वित्त पोषण के लिए अतिरिक्त मुद्रा की छपाई जैसे विभिन्न विकल्पों के नफा-नुकसान पर भी विचार किया गया है। सभी उपायों पर विचार किया जा रहा है और उसका आकलन करेंगे।

निजीकरण की नीति के बारे में उन्होंने कहा कि बैंक रणनीतिक क्षेत्र का हिस्सा होगा और सरकार रणनीतिक तथा गैर-रणनीतिक क्षेत्रों को चिन्हित करने की दिशा में काम कर रही है। इससे पहले सुब्रमण्‍यम ने रहा था कि कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था पर फर्क पड़ा है लेकिन भारत बाकी देशों से बहुत अलग है। उन्होंने कहा कि हम अपनी रेटिंग फिर हासिल कर लेंगे क्‍योंकि अभी हम अपने कर्ज लौटाने में 100 फीसदी सक्षम हैं।

कोरोना की दूसरी लहर आई तो निगेटिव जोन में जा सकती है भारत की जीडीपी: OECDकोरोना की दूसरी लहर आई तो निगेटिव जोन में जा सकती है भारत की जीडीपी: OECD

Comments
English summary
India fundamentals demand much better rating says CEA Krishnamurthy Subramanian
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X