क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इनकम टैक्स का Alert! इस मैसेज से रहें दूर, छोटी से गलती से खाली हो जाएगा खाता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आयकर विभाग(Income Tax) ने सभी टैक्सपेयर्स को अलर्ट किया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को रिफंड को लेकर आ रहे फेक मैसेजड को लेकर सावधान किया है और लोगों को ऐसे मैसेज से अलर्ट रहने की सलाह दी है। बैंक ने सभी टैक्सपेयर्स को सावधान करते हुए कहा है कि वो फर्जी टैक्स रिफंड मैसेज से बचकर रहें। टैक्सपेयर्स की छोटी से भूल उनका खाता खाली कर सकती है।

<strong>पढ़ें- 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, इन महीने मिलेगा डबल फायदा</strong>पढ़ें- 7th Pay Commission: इन सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, इन महीने मिलेगा डबल फायदा

 टैक्सपेयर्स के लिए अलर्ट

टैक्सपेयर्स के लिए अलर्ट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स से रिफंड को लेकर आ रहे फर्जी मैसेज को लेकर लोगों को किसी भी बहकावे में आने से बचने की सलाह दी है। आयकर विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो किसी के भी बहकावे में आकर अपने बैंक अकाउंट (Bank Account), पिन (PIN) या ओटीपी (OTP), पासवर्ड(Password) जैसी अहम जानकारी साझा न करें। उन्होंने सलाह दी है कि वो अपनी फाइनेंशियल जानकारी किसी भी अनजान शख्स के साथ साझा न करें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस बारे में एसएमएस और ईमेल के जरिए सभी रजिस्टर्ड करदाताओं को जानकारी भेजी है।

 साझा न करें ये जानकारी

साझा न करें ये जानकारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि विभाग कभी भी किसी भी टैक्सपेयर्स से उनके खाते, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पिन या ओटीपी जैसी जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को फिशिंग ई-मेल से बचने की सलाह दी है। विभाग ने फिशिंग ई-मेल की पहचान करने के बारे में भी जानकारी दी है और फिशिंग के जरिए भेजे जाने वाले ई-मेल का डोमेन नेम ध्यान से चेक करें। फेक ई-मेल में स्पेलिंग की गलतियां होती हैं और इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट के गलत साउंडिंग वेरिएंट्स होते हैं।

 कैसे बचें

कैसे बचें

इनकम टैक्स विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वो ऐसे किसी मेल के साथ अचैटमेंट को न खोलें। मेल में भेजे गए किसी भी लिंक को क्लिक न करें। गलती से भी लिंक खोलने के बाद अपने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की जानकारी न भरें।

Comments
English summary
Income Tax department warns of fake refund mails and messages.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X