क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आयकर विभाग ने जारी किया ALERT, इस SMS से रहें सतर्क नहीं तो अकाउंट हो सकता है खाली

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लोगों को फर्जी मैसेज भेजकर टैक्सपेयर से धोखाधड़ी करने वाले जालसाजों के बारे में बताया है। कुछ लोगों को इनकम टैक्स रिफंड को लेकर फर्जी ईमेल और एसएमएस मिल रहे हैं। ये एसएमएस ऑथेंटिक नहीं हैं और इसी कारण विभाग ने लोगों के इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने को कहा है।

गलती से भी ना करें लिंक पर क्लिक

गलती से भी ना करें लिंक पर क्लिक

आयकर विभाग ने इसको लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। टैक्सपेयर्स को आ रहे मैसेज में लिखा है कि आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक के जरिए आपको आपका टैक्स रिफंड मिलेगा। इसमें एक यूआरएल भी दिया गया है। आयकर विभाग ने कहा है कि कुछ टैक्सपेयर्स को ऐसे फर्जी मैसेज और ईमेल आए हैं, लेकिन ओरिजिनल समझकर इस लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें।

ये भी पढ़ें: KBC को मिला सीजन का दूसरा करोड़पति, 1500 रु कमाती हैं 1 करोड़ जीतने वाली बबीताये भी पढ़ें: KBC को मिला सीजन का दूसरा करोड़पति, 1500 रु कमाती हैं 1 करोड़ जीतने वाली बबीता

टैक्सपेयर्स को मिल रहे फर्जी मैसेज

दरअसल, एक टैक्सपेयर ने ये एसएमएस मिलने के बाद आयकर विभाग से संपर्क साधा और ट्विटर पर इसे शेयर किया। उसमें ये पूछा गया कि क्या ये एसएमएस सही है। विभाग के मुताबिक, उनके द्वारा ऐसा कोई एसएमएस नहीं भेजा जा रहा है, ये पूरी तरह फर्जी है। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज या ईमेल आ रहा है तो तुरंत आयकर विभाग के ट्विटर अकाउंट से मदद से ले सकते हैं।

आयकर विभाग ने फर्जी एसएमएस पकड़ने का तरीका भी बनाया

आयकर विभाग ने फर्जी एसएमएस पकड़ने का तरीका भी बनाया

या फिर आधिकारिक ईमेल की मदद से मैसेज के बारे जानकारी हासिल कर सकते हैं कि ये मैसेज सही है या फर्जी। आयकर विभाग ने ऐसे फर्जी एसएमएस पकड़ने का तरीका भी बनाया है। विभाग का कहना है कि वह किसी टैक्सपेयर से ईमेल या एसएमएस पर कोई जानकारी नहीं मांगता है। अगर कोई आपका PIN, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट की जानकारी मांगे तो एकदम ही ना दें। ऐसा मैसेज प्राप्त होने पर तुरंत विभाग से संपर्क करें।

Comments
English summary
income tax department alerts against fake sms of filling ITR
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X