क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के रोकथाम को लेकर भारत के प्रयासों की आईएमएफ ने की तारीफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईएमएफ प्रमुख गीता गोपीनाथ ने बुधवार को भारत द्वारा कोरोनो वायरस के रोकथाम के लिए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि, हमें उम्मीद है कि सरकार इस तरह के प्रयास और बड़े पैमाने पर करेगी। सीएनबीसी-टीवी 18 को दिए इंटरव्यू में गीता ने कहा कि, भारत सरकार ने चीजों को बहुत अच्छी तरह से प्राथमिकता दी है। सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य है, जिसके तहत कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय किए गए हैं।

IMF Chief Gita Gopinath Lauds Indias Efforts in Containing Covid-19 Pandemic

उन्होंने कहा कि, भारत सरकार ने भी कमजोर वर्गों को प्रत्यक्ष सहायता प्रदान की है। मैं आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की सराहना करती हूं कि उसने तरलता के उपाय किए हैं। गोपीनाथन ने आगे कहा कि अब तो इस बात का भी डर है कि इस महामारी से निपटने के बाद दुनिया के देश अधिक आत्मकेंद्रित और अपने में संकुचित हो जाएंगे। इस संकट से निपटने के क्रम में दुनिया में संरक्षणवाद की भावना बढ़ेगी। लेकिन हमें वैश्वीकरण से अपने कदम पीछे नहीं खींचने चाहिए।

आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि, हमें इस संकट से उबरने के लिए सामूहिक प्रयास और आपसी सहयोग की जरूरत है। ऐसे में संरक्षणवाद और डी-ग्लोबलाइजेशन बढ़ने से रिकवरी के इस प्रयास को धक्का लगेगा। गोपीनाथ ने कहा कि ये महामारी कब तक बनी रहेगी इस पर कुछ कहना मुमकिन नहीं है। ये एक अभूतपूर्व संकट है, इसलिए हम इसके थमने का अंदाजा लगाने के लिए किसी ऐतिहासिक आंकड़े का इस्तेमाल करने की स्थिति में भी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना का ये कहर एक बड़ा और अगल तरह का संकट है जिससे निपटने के लिए हमें बड़े वित्तीय और मौद्रिक राहत उपाय करने होंगे। पूरी दुनिया में चल रहे लॉकडाउन की वजह से बहुत सी कंपनियों को उन कलपुर्जों की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिससे वे अपना प्रोडक्ट बना सकें, इससे पूरा सप्लाई चेन ही बिगड़ गया है। गोपीनाथ ने कहा कि यदि इस वर्ष की दूसरी छमाही के दौरान चल रही महामारी को शामिल नहीं किया गया तो दुनिया 6% संकुचन देख सकती है।

IT कंपनी Wipro पर कोरोना का असर,छंटनी की आशंका, बिना सैलरी के छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं कर्मचारीIT कंपनी Wipro पर कोरोना का असर,छंटनी की आशंका, बिना सैलरी के छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं कर्मचारी

English summary
IMF Chief Gita Gopinath Lauds India's Efforts in Containing Covid-19 Pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X