क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICICI बैंक अपने 80,000 कर्मचारियों की बढ़ाएगा सैलरी, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच भी बैंक कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं और जोखिम के बाजवदू लोगों की सहूलियत के लिए लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई ने अपने 80 हजार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का फैसला लिया है। बैंक इन सभी कर्मचारियों की सैलरी में 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है। इसका लाभ उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा जोकि ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने क लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे थे। कंपनी के द्वारा लिए गए इस फैसले का लाभ बैंक के तकरीबन 80 फीसदी कर्मचारियों को मिलेगा।

कोरोना संकट में बढ़ेगी सैलरी

कोरोना संकट में बढ़ेगी सैलरी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बैंक के सूत्रों ने बताया है कि वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए सैलरी में यह बढ़ोतरी की जा रही है, जोकि जुलाई माह से ही लागू होगी। अहम बात यह है कि बैंक ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब तमाम बड़ी कंपनियां कोरोना संकट के चलते अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं या फिर उनकी सैलरी में कटौती कर रही हैं। लेकिन बैंक ने अपने कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी देने का फैसला लिया है।

इम कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

इम कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

सूत्रों के अनुसार बैंक के एम1 ग्रेड और उसके नीचे के कर्मचारियों को इस फैसले का लाभ मिलेगा। ये तमाम वो कर्मचारी हैं जोकि ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने के लिए लगातार काम करते रहे ताकि बैंक के काम काज पर किसी भी तरह का कोई असर ना हो और सारे काम सुचारू रूप से चलते रहें। गौरतलब है कि कोरोना संकट में भी आईसीआईसीआई बैंक हर दिन सीमित कर्मचारियों के साथ ग्राहकों को सेवा मुहैया कराने में जुटा रहा। सीमित घंटों के कार्यकाल के दौरान बैंक ने ग्राहकों को जरूरी सेवाएं देनी जारी रखी।

लॉकडाउन में भी जारी रखी सेवाएं

लॉकडाउन में भी जारी रखी सेवाएं

दरअसल कोरोना महामारी के चलते देश में 24 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। जिसके चलते तमाम दफ्तर, कार्यालयों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई थी। ज्यादातर काम धंधे बंद हो गए थे, लेकिन इन सब के बावजूद बैंकों ने अपनी सेवाएं जारी रखीं। अनलॉक-1 के लागू होने के बाद कामकाज फिर से शुरू हुए और बैंकों पर दबाव काफी बढ़ा। ऐसे में बैंक कर्मियों पर काम का काफी दबाव अब भी बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें- वो सुपरहिट फिल्में जो दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के हाथों से छिटककर दूसरों के हिस्से में चली गई?

Comments
English summary
ICICI bank to give 8 percent salary hike to its 80000 employees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X