क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ICICI ने खाताधारकों को किया सावधान, एक झटके में खाली हो सकता है आपका अकाउंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ICICI ने अपने खाताधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने खाताधारकों को सावदान करते हुए कहा है कि आपकी छोटी सी लापरवाही से आपके जीवनभर की कमाई मिनटों में खाली हो सकती है। ICICI बैंक के खाताधारकों ने बैंक की ये सलाह नहीं मानी तो आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है। इसे लेकर बैंक ने अपने ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिए अलर्ट किया है। आपको बताते हैं कि बैंक ने क्या अलर्ट किया है।

 ICICI ने अपने खाताधारकों को किया अलर्ट

ICICI ने अपने खाताधारकों को किया अलर्ट

आईसीआईसीआई ने अपने खाताधारकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में खाताधारकों को अलर्ट रहने की जरूरत है। बैंक की आईटी सेल ने कहा है कि अब हैकर्स खाताधारकों के अकाउंट को हैक नहीं कर रहे हैं, बल्कि लोगों का अकाउंट हैक करने के वह नई तकनीक का सहारा ले रहे हैं। हैकर्स SIM स्वैप फ्रॉड के जरिए मिनटों में अकाउंट को खाली कर आपकी कमाई को चूना लगा रहे हैं।

 क्या है फ्रॉड का नया तरीका

क्या है फ्रॉड का नया तरीका

हाल के दिनों में सिम स्वाइप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों के सिम का इस्तेमाल कर उसके खाते में सेंधमारी की जाती है। सिम स्वैप फ्रॉड में यूजर्र का सिम अचानक बंद हो जाता है। हैकर्स यूजर के सिम को स्वैप कर उसका क्लोन करके उसका नकली सिम तैयार कर लेते हैं। अब इस नए नंबर के सिम का इस्तेमाल कर हैकर आपके बैंकों के OTP को जेनरेट करके आपके खाते सें फंड ट्रांजैक्शन कर लेता है और आपको जानकारी भी नहीं मिलती है।

 कैसे होती है आपके खाते में सेंधमारी

कैसे होती है आपके खाते में सेंधमारी

इस नए सिम स्वैप फ्रॉड में आपकों कॉल आता है, जिसमें हैकर आपको कॉल करेगा। इस कॉल पर हैकर आपको नेटवर्क बेहतर बनाने के लिए फोन नंबर ऑथेंटिकेट करने के लिए कहेगा। फिर आपसे सिम के पीछे प्रिंट 20 डिजिट वाला नंबर पूछा जाएगा। जैसे ही आप ये नंबर उसे बताएंगे वो आपसे 1 दबाने को कहेगा। 1 दबाने का मतलब है कि आपने उसे सिम स्वैप करने की सहमति दे दी। आपकी टेलीकॉम कंपनी आपकी इस रिक्वेस्ट को आपकी स्वीकृति समझ लेगी। ऐसा होते ही आपका नंबर बंद हो जाएगा और आपके क्लोन सिम एक्टिवेट हो जाएगा। जिसपर ओटीपी के जरिए वो आसानी से फंड ट्रांसफर लेगा।

 कैसे रहे सुरक्षित

कैसे रहे सुरक्षित

ICICI ने अपने खाताधारकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। अगर आपका फोन लंबे समय से नेटवर्क नहीं आ रहा या फिर कोई फोन नहीं आ रहा तो फौरन अपने टेलिकॉम ऑपरेटर से संपर्क करें।
अगर आपको बार-बार किसी नंबर से कॉल्स आ रही हैं तो भी अपना फोन स्विच ऑफ न करें।
अपने सभी ट्रांजेक्शन के बारे में व अन्य अपडेट्स पाने के लिए SMS और e-mail दोनों ही अलर्ट को ऑन करवाएं।

Comments
English summary
ICICI Bank alert to bank account holder: Know what is SIM Swap fraud and how to protest your bank account from this fraud.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X