क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Hurun Rich List: इस देश की GDP से अधिक है मुकेश अंबानी की दौलत, यहीं पर हुआ था उनका जन्म

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमीरों की लिस्ट जारी करने वाली चीन की ग्लोबल रिसर्च फर्म हुरून (Hurun Rich List) ने 2017 में सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट की खास बात यह है कि मुकेश अंबानी हमेशा की तरह सबसे अमीर शख्स हैं और दूसरी खास बात यह है कि पतंजलि आर्युवेद के आचार्य बालकृष्ण इस बार लिस्ट में टॉप-10 लोगों में जा पहुंचे हैं। आइए जानते हैं इसकी खास बातें।

पूरे देश की GDP से अधिक अंबानी की दौलत

पूरे देश की GDP से अधिक अंबानी की दौलत

इस बार हुरून रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी 2,57,900 करोड़ रुपए की दौलत के साथ सबसे ऊपर हैं। लगातार छठी बात मुकेश अंबानी ने इस लिस्ट में टॉप किया है और देश के सबसे अरबपति इंसान बने हैं। मुकेश अंबानी के पास कितनी दौलत है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी कुल वैल्थ यमन देश की जीडीपी से भी 50 फीसदी अधिक है। आपको बता दें कि यमन में ही मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 में हुआ था। उनके पिता धीरूभाई अंबानी उस समय यमन के एडेन शहर में 'ए. बेस्सी एंड कंपनी' में 300 रुपए प्रतिमाह के वेतन पर पेट्रोल पंप पर काम किया करते थे।

ये भी पढ़ें- TIPS & TRICKS: ऐसे करें पता, कोई और तो नहीं चला रहा आपकी आईडी पर सिम?ये भी पढ़ें- TIPS & TRICKS: ऐसे करें पता, कोई और तो नहीं चला रहा आपकी आईडी पर सिम?

टॉप-10 अरबपतियों में आचार्य बालकृष्ण

टॉप-10 अरबपतियों में आचार्य बालकृष्ण

पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण 10 सबसे अमीर भारतीयों में पहुंच गए हैं। उनके पास इतनी दौलत हो चुकी है कि हुरून की लिस्ट में उन्हें आठवां स्थान दिया गया है। आचार्य बालकृष्ण के पास कुल 70,000 करोड़ रुपए की दौलत है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह सुनील मित्तल से भी अमीर हो चुके हैं और गौतम अडानी जैसे बड़े कारोबारियों को सीधी टक्कर दे रहे हैं। पिछले साल बालकृष्ण इस लिस्ट में 25वें स्थान पर थे।

ये भी पढ़ें- Tracking Jio Phone: अभी नामुमकिन है जियो फोन ट्रैक करना, लोगों को ऐसे किया जा रहा गुमराहये भी पढ़ें- Tracking Jio Phone: अभी नामुमकिन है जियो फोन ट्रैक करना, लोगों को ऐसे किया जा रहा गुमराह

अरबपतियों की लिस्ट में 51 महिलाएं

अरबपतियों की लिस्ट में 51 महिलाएं

हुरून की लिस्ट में इस साल 136 अरबपतियों को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 51 महिलाएं भी शामिल हैं। इस लिस्ट में सबसे अधिक फायदा कमाने वाले शख्स हैं डी-मार्ट रिटेल के मालिक राधाकृष्ण दमानी। उनकी वैल्थ में 320 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस लिस्ट में वह 30वें स्थान पर हैं, जिनके पास 29,700 करोड़ रुपए की दौलत है।

Comments
English summary
Hurun Rich List: Patanjali Ayurved’s Acharya Balkrishna in top 10, mukesh ambani wealth 50 pct more than Yemen GDP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X