क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डिजीलॉकर पर रजिस्टर करने में हो रही दिक्कत, ये है सही तरीका

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने डिजीलॉकर की सुविधा शुरू तो कर दी है, लेकिन बहुत से लोग अभी भी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इसका ऐप डाउनलोड कैसे करें और फिर इसके लिए खुद को रजिस्टर कैसे करें। अगर आपको भी है ये परेशानी तो हम करेंगे आपकी समस्या का समाधान। आइए हम आपको बताते हैं डिजीलॉकर के बारे में सब कुछ।

भले ही आप मुफ्त में चलाएं इंटरनेट, लेकिन कंपनियां कमाएंगी 80 हजार करोड़ रुपएभले ही आप मुफ्त में चलाएं इंटरनेट, लेकिन कंपनियां कमाएंगी 80 हजार करोड़ रुपए

कैसे करें इसे डाउनलोड?

कैसे करें इसे डाउनलोड?

जब आप गूगल प्ले स्टोर पर डिजीलॉकर (DigiLocker) लिखकर सर्च करेंगे तो आपके सामने कई सारे रिजल्ट खुल जाएंगे, जिनमें सबसे ऊपर दिख रहा ऐप असली ऐप है, न कि उसके नीचे दिख रहे ऐप। जैसा कि तस्वीर में भी दिखाया गया है।

असली ऐप की एक और पहचान यह है कि उस पर लिखा है MeitY, Government of India. ऐसे में अगर आप भी डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड कर रहे हैं, तो किसी फर्जी ऐप को डाउनलोड न करें।

ये है मोदी सरकार द्वारा लॉन्च असली डिजीलॉकर ऐप, ऐसे करें पहचान ये है मोदी सरकार द्वारा लॉन्च असली डिजीलॉकर ऐप, ऐसे करें पहचान

असली ऐप डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सरकार की वेबसाइट digilocker.gov.in से ही इसे डाउनलोड करें। इसे सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे करें रजिस्टर?

कैसे करें रजिस्टर?

डिजीलॉकर में अपने दस्तावेज सुरक्षित करने के लिए सबसे पहले आपको खुद को डिजीलॉकर पर रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।

पहली बार डिजीलॉकर ऐप पर रजिस्टर करते समय आपसे वन टाइम पासवर्ड भी मांगा जाएगा, लेकिन उसके बाद आपसे वन टाइम पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा। जब आप साइन इन कर लें तो फिर अपने दस्तावेजों को डिजीलॉकर पर अपलोड कर लें।

iPhone7 और इंडियन मार्केट: क्या है प्लानिंग?iPhone7 और इंडियन मार्केट: क्या है प्लानिंग?

फिलहाल सरकार की तरफ से डिजीलॉकर के तहत आपको 1 जीबी की जगह दी जा रही है। कोई भी दस्तावेज अपलोड करते समय उसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें ताकि आपका दस्तावेज कम जगह ले। इस तरह आप अधिक से अधिक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

क्या हैं फायदे?

क्या हैं फायदे?

  • दस्तावेजों को इधर-उधर ले जाने से उनके खोने का डर रहता है। ऑनलाइन सुविधा होने से किसी भी दस्तावेज की हार्डकॉपी साथ नहीं रखनी होगी, जिससे उनके खोने का खतरा नहीं रहेगा।
  • गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के कागज और इंश्योरेंस के कागज साथ नहीं रखने होंगे। किसी भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा ये दस्तावेज मांगे जाने पर आप इनकी सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते हैं।
  • किसी दस्तावेज, जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि बनवाने के लिए जरूरत पड़ने पर डिजीलॉकर से सीधे इन दस्तावेजों की कॉपी ट्रांसफर की जा सकती है।
  • ऑनलाइन प्रोसेस होने से किसी कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करने पर आपको कागजों का पुलिन्दा साथ रखने की जरूरत नहीं है। इससे कागज की खपत कम होगी और कंपनी और आपका दोनों का कूरियर आदि पर लगने वाले खर्च भी बचेगा। ध्यान रहे, इसके लिए कंपनी का डिजीलॉकर के साथ जुड़ा होना जरूरी है।
  • कागज की खपत कम होने से पर्यावरण भी सुरक्षित होगा।

iPhone 6s से कम कीमत पर मिलेगा iPhone 7, जानिए भारत में इसकी कीमतiPhone 6s से कम कीमत पर मिलेगा iPhone 7, जानिए भारत में इसकी कीमत

क्या-क्या रख सकते हैं डिजीलॉकर में

क्या-क्या रख सकते हैं डिजीलॉकर में

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
  • वोटर आई कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद
  • स्कूल, कॉलेज की मार्कशीट
  • स्कूल, कॉलेज के सर्टिफिकेट
  • मकान, जमीन की रजिस्ट्री
  • अहम निजी, सरकारी दस्तावेज

हो गया खुलासा! रिलायंस जियो के विज्ञापन में क्यों दिखे पीएम मोदीहो गया खुलासा! रिलायंस जियो के विज्ञापन में क्यों दिखे पीएम मोदी

एप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस ने एंड्रॉयड से उधार लिए हैं ये पांच फीचरएप्पल आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस ने एंड्रॉयड से उधार लिए हैं ये पांच फीचर

Comments
English summary
how to get registered on digilocker, here is the process and its benefits.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X