क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर बैठे निपटाएं AADHAAR से जुड़ी समस्याएं, जानें शिकायत दर्ज करने का बेहद आसान तरीका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आधार कार्ड की अहमियत से हम सभी वाकिफ हैं। आए दिन किसी ना किसी काम के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। बैंक, सरकारी सब्सिडी, पैन कार्ड, आईटीआर फाइल करने के दौरान भी आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है। ऐसे में आधार को अपडेट रखना जरूरी है। ऐसे में अगर आपको आधार अपडेट कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो, आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं।

UIDAI की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत

UIDAI की वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत

आप इस संबंध में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं। अगर आपकी शिकायत ऑपरेटर या एनरोलमेंट एजेंसी से संबंधित है तो आपको शिकायत दर्ज करते वक्त एनरोलमेंट आईडी देने की आवश्यकता नहीं है। आइए, जानते हैं कि कैसे और कब आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: AADHAAR में अब नहीं कर सकेंगे ये बदलाव, UIDAI ने लगाई पाबंदीये भी पढ़ें: AADHAAR में अब नहीं कर सकेंगे ये बदलाव, UIDAI ने लगाई पाबंदी

एक नया वेबपेज खुलकर आएगा

एक नया वेबपेज खुलकर आएगा

  • सबसे पहले, आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद कॉन्टैक्ट और सपोर्ट टैब में फाइल अ कंप्लेंट का विकल्प मौजूद होता है, उसपर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया वेबपेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से जानकारी भरनी होगी।
एनरोलमेंट आईडी भी देना होगा

एनरोलमेंट आईडी भी देना होगा

  • यहां आपको एनरोलमेंट आईडी भी देनी होगी।
  • इसके बाद अपना पोस्टल कोड दर्ज करें और फिर अपने पते की जानकारी भरें।
  • जो शिकायत करनी है, वह चुनें और ड्रॉप डाउन मेनू से कंप्लेंट की कैटेगरी का चयन करें।
  • इसमें आपसे आपकी समस्या के बारे में बताने के लिए कहा जाएगा।
ऐसे करें स्टेटस चेक

ऐसे करें स्टेटस चेक

  • आप अपना कैप्चा कोड लिखें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • शिकायत का स्टेटस चैक करने के लिए सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाना है।
  • कॉन्टैक्ट और सपोर्ट टैब में चेक कंप्लेंट स्टेटस पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको कंप्लेंट आईडी दर्ज करनी होगी, फिर कैप्चा कोड देकर सबमिट करने पर स्क्रीन पर आपको स्टेटस दिखाई देगा।

Comments
English summary
how to file Aadhaar card related complaints online, know more
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X