क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये कंपनी रोज कमाती है 101 करोड़, दे रही आपको कमाने का मौका

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है। यह देश की पहली निजी क्षेत्र की कंपनी है जिसकी रोज की कमाई 101 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2018 को समाप्त तिमाही में कंपनी को 10251 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो रोज करीब 101 करोड़ रुपये का है। कंपनी अपने मुनाफे का बढ़ाने के लिए आमलोगों को अपने जोड़ने का फैसला किया है। इस तरह जहां कंपनी की आमदनी बढ़ेगी वहीं लोगों को भी हर महीने लाखों रुपये कमाने का मौका मिलेगा।

पहले जानें कंपनी के मुनाफे का गणित
रिलायंस इंडस्ट्रीज का पेट्रोलियम रिफाइनरी का कारोबार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8.8 फीसदी बढ़कर 10251 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने इसी अवधि में 9420 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. यह निजी क्षेत्र की किसी भी कंपनी का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है. इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (IOC) एक तिमाही में दस हजार करोड़ रुपये से अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनी थी। आईओसी ने 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में 14,512.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।

ले सकते हैं रिलायंस पेट्रोल पंप की डीलरशिप

ले सकते हैं रिलायंस पेट्रोल पंप की डीलरशिप

देश में निजी क्षेत्र की बड़ी रिफायनरी कंपनी रिलायंस पेट्रोलियम पेट्रोल और डीजल की रिटेलिंग के कारोबार को बढ़ाना चाहती है। इसके तहत यह कंपनी देशभर में हजारों नए पेट्रोल पंप खोलने की योजना पर काम रही हैं। इसके लिए कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी उपलब्‍ध करा दी है। इस आधार पर अगर कोई पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो वह ऑॅनलाइन आवेदन कर सकता है।

अभी क्‍या है देश पेट्रोल पंप की स्थिति

अभी क्‍या है देश पेट्रोल पंप की स्थिति

अभी देश में सरकारी कंपनियों के पेट्राेल पंप का बोलवाला है। करीब 90 फीसदी पेट्रोल पंप सरकारी कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन (BPCL) और हिन्‍दुस्‍तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL) के ही हैं। इन सरकारी कंपनियों के कुल मिलाकर 56 हजार से ज्‍यादा पेट्रोल पंप हैं। वहीं निजी कंपनियों में रिलायंस पेट्रोलियम के करीब 1400 और एस्‍सार ऑयल के करीब 4500 पेट्रोल पंप हैं। लेकिन अब निजी कंपनियां अपने पेट्रोल पंप की संख्‍या बढ़ाने का प्रयास कर रही हैं। यह दोनों कंपनियां अगले एक से दाे साल में करीब 2500 पेट्रोल पंप खोलने की योजना पर काम रही हैं।

रिलायंस पेट्रोलियम के लिए कैसे करें आवेदन

रिलायंस पेट्रोलियम के लिए कैसे करें आवेदन

रिलायंस पेट्रोलियम ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है। https://www.reliancepetroleum.com/businessEnquiry पर जाकर लोग एक फार्म भर सकते हैं। इसमें पेट्रोल पंप के अलावा कंपनी से अन्‍य तरीके से जुड़ने का भी मौका दिया जा रहा है। लोग लुब्रीकेंट्स, ट्रांस कनेक्‍ट फ्रैंचाइजी, A1 प्‍लाजा फ्रैंचाइजी, एविएशन फ्यूल से लेकर अन्‍य तरीके से भी कंपनी से जुड़ सकते हैं। इन फ्रैंचाइजी का विवरण भी इस साइट पर दिया गया है।

पेट्रोल पंप लेने के जान लें कुछ जरूरी नियम

पेट्रोल पंप लेने के जान लें कुछ जरूरी नियम

पेट्रोल पंप खोलने वाले के लिए उसकी आयु की सीमा 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पेट्रोल पंप खोलने शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है. नए नियमों के अनुसार डीलरशिप शुरू करने के लिए फाइनेंस की जो शर्ते होती थी. उनको खत्म करके कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा जमा राशि में भी काफी कमी कर दी गई है। इससे यह बात साफ कर दी गई है कि यदि आपके पास कम पैसे हैं. तो भी आप पेट्रोल पंप शुरू कर सकते हैं।

नियम एक नजर में
1.
यदि आप की जमीन स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर है. तो आपको पेट्रोल पंप के लिए 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आप या नगरीय क्षेत्र या शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं. तो आपके पास कम से कम 800 वर्ग मीटर की जगह होना जरूरी है।

2. पेट्रोल पंप खोलने के लिए लगभग आपको 50 लाख रुपये से 60 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा।

3. जिस जमीन के ऊपर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं. उसका उसके सभी कागज पूरे होने चाहिए और उसके साथ ही आप की जमीन का टाइटल और उसका एड्रेस भी लिखा होना चाहिए.आप की जमीन का नक्शा भी बना हुआ होना बहुत ही जरूरी है।

4. जिस जमीन पर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं. वह जमीन यदि कृषि भूमि है तो आपको उसको गैर कृषि भूमि करवाना होगा।

5. यदि जमीन आपकी खुद की नहीं है, तो आप को जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा और आप की जमीन में पानी और बिजली कवि कनेक्शन होना चाहिए।

6. यदि आपने जमीन Lease पर ली है, तो आपके पास Lease एग्रीमेंट का होना जरूरी है। यदि आप ने जमीन को खरीदा है, तो आपके पास रजिस्टर्ड सेल डीड का होना बहुत जरूरी है।

7. जिस जमीन में आप पेट्रोल पंप खुलवाना चाहते हैं, वह जमीन अगर आपके परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम है, तो भी आप पेट्रोल पंप खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको एक एनओसी (NOC) और एक एफिडेविट बनवाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाईयह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाई

Comments
English summary
Learn how to join the country largest company and earn Thousands of rupees a month.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X