क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

31 जनवरी तक चुन लें अपने TV चैनल्स, कॉम्बो या ऐसे करें चैनल्स सेलेक्ट, 1 फरवरी से बदल जाएगा सबकुछ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक फरवरी से आपके टीवी देखने के बिल में काफी बदलाव आ जाएगा। 1 फरवरी से केबल टीवी और डीटीएच उपभोक्ताओं के लिए TRAI का नया नियम लागू हो जाएगा। 1 फरवरी से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का नया नियम लागू होने के बाद आपके टीवी के बिल में काफी बदलाव आएगा। ऐसे में ट्राई ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वो 31 जनवरी तक अपना टीवी चैनल्स, कॉम्बो पैक या फिर अलग-अलग चैनल्स सलेक्ट कर लें।

 How new TRAI rules will change your Airtel DTH, Tata Sky, Dish TV plans in 2019. List of all charges
यदि आपने 31 जनवरी तक अपने चैनल या टीवी चैनल्स पैक नहीं सिलेक्ट किए केबल ऑपरेटर्स या डीटीएच कंपनी आपके कनेक्शन पर बेसिक पैक एक्टिवेट कर देगी। यह बेसिक पैक 130 रुपए का होगा, इसमें GST जुड़ने के बाद आपको 153 रुपए प्रति माह देना होगा। इस बेसिक पैक में आपको 100 चैनल देखने को मिलेगे। अगर आपको टीवी चैनल्स और पैक सलेक्ट करने में परेशाना ही रही है तो हम आपकी मदद करते हैं।

अलग-अलग या कॉम्बो में चुन सकते हैं पैक

TRAI के आदेश के मुताबिक आप अलद-अलग या फिर कॉम्बो में टीवी प्लान चुन सकते हैं। इसके लिए हर डीटीएच कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर प्राइस लिस्ट डाली है, जहां जाकर आप आसानी ने अपने पसंद के अनुसार अपना चैनल चुन सकते हैं। इसके अलावा ट्राई की वेबसाइट पर भी चैनल्स की पूरी प्राइस देख सकते हैं। आप वहां जाकर 342 चैनलों का प्राइस लिस्ट देख सकते हैं और फिर अपने लिए बेहतरीन पैक और अपने पसंद का चैनल चुन सकते हैं।

इसके अलावा डीटीएच कंपनियों ने भी ऑफर निकाले हैं। जैसे टाटा स्काई ने बेसिक 99 रुपए से शुरू किया है, जिसमें 261 एचडी चैनल और अन्य फ्री टू एयर चैनल शामिल हैं। इसके लिए आपको 253 रुपए देना में पड़ेगा।

वहीं डिश टीवी ने बेसिक 85 रुपए का प्लान पेश किया है, जिसमें 170 चैनल हैं। बेसिक+130 रुपए वाला पैक और जीएसटी मिलाकर यह 239 रुपए भुगतान करना होगा।

इसके अलावा एयरटेल डीटीएच ने 93 रुपए का बेसिक पैक पेश किया है, जिसमें टैक्स के साथ 247 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं वीडियोकॉन डीटीएच ने बेसिक पैक 190 रुपए पेश किया है, जिसमें यूजर 122 चैनल मिल रहे हैं, इसके लिए आपको 343 रुपए का भुगतान करना होगा।

Comments
English summary
Whether you are a DTH or cable TV subscriber, your TV bill will not appear the same from February when the new regulatory regime, as mandated by the Telecom Regulatory Authority of India (TRAI), kicks off.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X