क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहीं आप भी सरकार की 'लकी ग्राहक योजना' के विजेता तो नहीं, दो मिनट में ऐसे जानें

अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आप मोदी सरकार की इन योजनाओं में से किसी एक में चुने गए हैं या नहीं तो फिर इसके लिए आपको पहले सरकार की डिजीधनलकी वेबसाइट पर जाना होगा।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 126वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने कुछ विजेताओं ने पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार नोटबंदी के दौरान शुरू की गई लकी ग्राहक योजना और डिजीधन योजना के तहत दिए गए हैं। इसके लकी विजेता को 1 करोड़ रुपए का बंपर इनाम मिला है। आइए जानते हैं क्यों दिए ये पैसे और आपको कैसे मिल सकता है ये इनाम।

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा

मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए दो योजनाएं शुरू की थीं। ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना और दुकानदारों के लिए डिजीधन व्यापार योजना की शुरुआत की गई थी। इसके तहत डिजिटल भुगतान करने वालों को इनाम दिए जा रहे थे। इन दोनों योजनाओं के तहत पिछले करीब 100 दिनों में लगभग 256 करोड़ रुपए के इनाम बांटे जा चुके हैं। आइए जानते हैं कैसे चेक करें कि आप भी इनाम के लिए चुने गए हैं या नहीं। ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती पर पीएम मोदी ने देश को दिया ये खास तोहफा

ऐसे करें चेक

ऐसे करें चेक

अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आप मोदी सरकार की इन योजनाओं में से किसी एक में चुने गए हैं या नहीं तो फिर इसके लिए आपको पहले सरकार की डिजीधनलकी वेबसाइट (https://digidhanlucky.mygov.in/) पर जाना होगा। ये भी पढ़ें- जानिए, आखिर 15 अप्रैल के बाद क्या होगा आपके रिलायंस जियो सिम का?

मिलेंगे दो विकल्प

मिलेंगे दो विकल्प

यहां पर आपको स्क्रीन के दाएं तरफ वाले हिस्से में दो विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प होगा ग्राहक (consumer) का और दूसरा विकल्प होगा विक्रेता (merchant) का। यहां पर अगर आप ग्राहक हैं तो consumer पर क्लिक करें और अगर आप एक विक्रेता हैं तो merchant पर क्लिक करें। ये भी पढ़ें- जानिए, रिलायंस जियो के किन ग्राहकों को तीन महीने तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं?

देना होगा मोबाइल नंबर

देना होगा मोबाइल नंबर

consumer पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा। अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद get OTP पर क्लिक करें। इसके तुरंत बाद आपके फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। जिसे स्क्रीन पर मोबाइल नंबर के सामने दिख रहे खाली बॉक्स में डालकर try your luck पर क्लिक करें। ये भी पढ़ें- जियो का 3 महीने मुफ्त का ऑफर लेने से चूक गए, तो ये हैं सस्ते विकल्प

देनी होगी ये जानकारी भी

देनी होगी ये जानकारी भी

ये भी पढ़ें- जानिए, आखिर कैसे पीएम मोदी की इस योजना में सिर्फ 210 रुपए देकर पाएं 5 हजार रुपए ये भी पढ़ें- जानिए, आखिर कैसे पीएम मोदी की इस योजना में सिर्फ 210 रुपए देकर पाएं 5 हजार रुपए

चुने गए विजेता तो क्या?

चुने गए विजेता तो क्या?

ये भी पढ़ें- पीएफ खाताधारकों को कुछ दिनों की मोहलत, फिर रुक जाएंगे पैसे! ये भी पढ़ें- पीएफ खाताधारकों को कुछ दिनों की मोहलत, फिर रुक जाएंगे पैसे!

English summary
how to know whether you are a winner of lucky grahak yojna or not
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X