क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलर्ट: Google मैप्स के जरिए खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, हैकर्स ने निकाली नई तरकीब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकिंग फ्रॉड के कई मामलों के बारे में आपने पहले सुना होगा। अब हैकर्स ने आपके बैंक खाते में चूना लगाने के लिए नई तकरीब निकाली है। हैकर्स Google Map की मदद से आपके खाते में सेंधमारी कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां हैकर्स ने गूगल मैप्स की मदद से लोगों के बैंक खाते को खाली कर रहे हैं। हैकर्स गूगल मैप्स की मदद से आसानी से लोगों के बैंक खाते की जानकारी हासिल कर लेते हैं।

 गूगल मैप्स की मदद से आपके बैंक खाते में सेंधमारी

गूगल मैप्स की मदद से आपके बैंक खाते में सेंधमारी

गूगल की एक पॉलिसी है जिसे यूजर जेनेरेटेड कॉन्टेंट पॉलिसी कहा जाता है। गूगल की इसी पॉलिसी के जरिए गूगल मैप्स पर दी गई जानकारी को कोई भी आसानी से एडिट कर सकता है। लोग गूगल मैप्स पर अपना एड्रेस और अपना फोन नबंर एड कर सकते हैं। हैकर्स गूगल मैप्स की इस पॉलिसी का गलत फायदा उठाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। ये लोग बैंकों के असली फोन नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर डाल रहे हैं।

 ऐसे हैकर्स लगाते हैं आपको चूना

ऐसे हैकर्स लगाते हैं आपको चूना

जब आप गूगल मैप्स पर बैंकों का पता और फोन नंबर सच करते हैं तो आप यहीं सोचकर उसे सही मान लेते हैं कि गूगल में गलत जानकारी तो हो ही नहीं सकती। लोग उसी गलत नंबर को सही मानकर आप उस नंबर पर फोन करते हैं। वहीं फ्रॉड करने वाले हैकर्स आपसे बैंक के कर्मचारियों की तरह बात करते हैं। आपसे आपके खाते, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांग लेते हैं और आप उन्हें असली बैंक कर्मी मानकर दे भी देते हैं।

 खाली हो सकता है आपका खाता

खाली हो सकता है आपका खाता

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले लोगों ने गूगल मैप्स के एडिट फीचर का लाभ उठाकर लोगों के बैंक खाते से पैसे निकाल लिए। आपको बता दें कि इम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ओर्गनाइजेशन (EPFO) भी इस धोखाधड़ी से प्रभावित हो चुका है। अपराधी ने मुंबई के EPFO ऑफिस की कन्टैक्ट डिटेल को गूगल सर्च पर बदल कर अपना नंबर डाल दिया और फिर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

Comments
English summary
How Google Maps 'is used' for banking scams: things you must know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X