क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोल्‍ड मॉनेटाइजेशन स्‍कीम- अब आपका सोना नहीं रहेगा डेड मनी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अभी तक आप सुनते थे, 'जब घर में पड़ा है सोना तब काहे का रोना।' लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव हो गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' में एक अहम ऐलान किया। यह ऐलान ‘गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम' से जुड़ा था। इस स्‍कीम के तहत तहत अब बैंकों में सोना रखने वाले ग्राहकों को ब्याज के रूप में आर्थिक लाभ मिलेगा।

gold-bars-india-scheme

मन की बात में किया ऐलान

मन की बात के दौरान पीएम ने कहा कि सोने के प्रति प्यार को कोई कम कर सकता है। लेकिन, सोने को ‘डेड मनी' के रूप में रखना यह आज के युग में शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में हमने एक महत्वपूर्ण योजना घोषित की थी।

धनतेरस पर गोल्‍ड मॉनेटाइजेशन स्‍कीम

मोदी मोदी ने कहा कि सोना आर्थिक शक्ति और देश की आर्थिक संपत्ति बन सकता है। हर भारतवासी को इसमें योगदान देना चाहिए। आज मुझे खुशी है कि बजट में जो हमने वायदा किया था, इस दीवाली के त्योहार में और जबकि धनतेरस और लोग उस दिन खासरूप से सोना खरीदते हैं, तो, उसके पूर्व ही हम महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉन्च करने जा रहे हैं। हम ‘गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम' लाए हैं।

क्‍या है स्‍कीम

  • इसके अंतर्गत आप अपना गोल्ड बैंक में जमा कर सकते हैं।
  • बैंक उस पर आपको ठीक उसी तरह से ब्याज देगी जैसे कि आपको पैसे जमा करने पर मिलता है।
  • पहले गोल्ड लॉकर में रखते थे और लॉकर का किराया आपको देना पड़ता था।
  • अब गोल्ड बैंक में रखेंगे और बैंक आपको ब्याज देगा।
  • अब सोना संपत्ति बन सकता है
  • सोना डेड मनी से एक जीवंत ताकत के रूप में परिवर्तित हो सकता है।
  • सोने की सुरक्षा और उसका ब्याज दो-दो फायदे, इसका जरूर लाभ उठाइये।

साव्रेन गोल्‍ड बांड

  • प्रधानमंत्री ने इस दौरान ‘साव्रेन गोल्ड बांड' स्‍कीम की भी बात की।
  • इसके तहत आप के हाथ में एक कागज आता है।
  • उस कागज का मूल्य उतना ही है, जितना कि सोने का है।
  • कागज वापस करने पर आपको सोने के मूल्य जितना पैसा आपको वापस मिलेगा।
  • बांड को पांच वर्ष तक आपको अपने पास रखना होगा।

आएगा सोने का सिक्‍का

पीएम मोदी ने इस दौरान सोने के सिक्के लाने का भी ऐलान किया है। इसीलिए आने वाले वाले हफ्ते में और धनतेरस से पहले सिक्‍का सामान्य नागरिकों को उपलब्ध हो जाएगा। पांच ग्राम और दस ग्राम का अशोक चक्र वाला भारतीय सोने का सिक्का शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही बीस ग्राम की सोने की गिन्नी भी लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi has announced that gold will no longer be treated as dead money. If anyone keeps his or her gold in bank, bank will have to give interest on that too.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X