क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

40 की उम्र में शुरू करें निवेश, 60वें साल में होंगे करोड़पति

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 40 साल की उम्र लोग जिम्मेदारी से घिरे होते हैं और यह सोच भी नहीं पाते हैं कि रिटारमेंट के वक्त उनके पास कैसे 1 करोड़ रुपये का फंड हो। लेकिन ऐसा संभव है। इसके लिए बैंक (Bank), पोस्ट ऑफिस (Post Office) के अलावा म्युचुअल फंड (Mutual Fund) का सहारा लेकर निवेश की प्लानिंग बनाई जा सकती है। केवल 10 हजार महीने का इन्वेस्टमेंट उनका करोड़पति (crorepati) बनने का सपना पूरा कर सकता है। बैंक (Bank), पोस्ट ऑफिस (Post Office) के अलावा म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में कितना पैसा एक बार में जमा करके करोड़पति (crorepati) बना सकता हैं, यह भी अनुमान लगाना संभव है। लेकिन ऐसी प्‍लानिंग बनाने वक्‍त पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) और बैंक (Bank) की ब्‍याज दर पर एक नजर डालनी होती है।

40 की उम्र में कैसे करें प्लान
आमतौर पर लोग कामकाजी होते ही कुछ न कुछ निवेश शुरू कर देते हैं। यह निवेश किसी प्‍लानिंग के तहत नहीं होता है, लेकिन ऐसा पैसा एक साथ अक्‍सर 40 की उम्र के आसपास लोगों को मिलता है। जीवन बीमा से अक्‍सर एकमुश्‍त पैसा लोगों को मिलता है। इसलिए 40 की उम्र के इस फायदे का सही इस्‍तेमाल करके 60 साल की उम्र में करोड़पति (crorepati) बनने का पुख्‍ता प्‍लान बनाया जा सकता है।
लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी लोगों के पास 40 की उम्र में एक साथ बड़ा अमाउंट हो। ऐसे में परेशान होने की जगह सही प्‍लानिंग बना कर निवेश शुरू किया जाए तो भी 60 की उम्र में करोड़पति (crorepati) बना जा सकता है। ऐसे लोग हर माह निवेश का विकल्‍प चुन सकते हैं।

ये कंपनी रोज कमाती है 101 करोड़, दे रही आपको कमाने का मौकाये कंपनी रोज कमाती है 101 करोड़, दे रही आपको कमाने का मौका

जानें म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की प्‍लानिंग

जानें म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश की प्‍लानिंग

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में एक मुश्त और हर माह निवेश की सुविधा मिलती है। लेकिन यहां पर रिटर्न बाजार से जुड़ा होता है। हालांकि लम्‍बे समय में टॉप म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) ने 5 साल में 30 फीसदी से ज्‍यादा तक का रिटर्न दिया है। म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में अगर एक बार निवेश करके करोड़पति (crorepati) बनना चाहते हैं तो आपको 15 लाख रुपए का निवेश करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि हर माह निवेश करके करोड़पति (crorepati) बने तो आपको 15 साल तक हर माह 15 हजार रुपए का निवेश करना होगा।

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में एकमुश्‍त निवेश का प्लान
-10 लाख रुपये का एक बार में करें निवेश
-20 साल के लिए होगाा यह निवेश
-12 फीसदी मिले रिटर्न
-1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड हो जाएगा तैयार

म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में हर माह निवेश का विकल्‍प
-10 हजार रुपए महीने का शुरू करें निवेश
-20 साल तक इसे रखें जारी
-12 फीसदी मिले इस पर रिटर्न
-1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड हो जाएगा तैयार

बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में निवेश की रणनिति

बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में निवेश की रणनिति

बैंक (Bank) और पोस्‍ट आफिस (Post Office) में ब्‍याज मिलता है, जो समय समय पर बदलता रहता है। इस वक्‍त करीब 8 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है। इस हिसाब से दोनों ही जगह पर 40 साल की उम्र में किया गया 22 लाख रुपये का एक बार में निवेश 60 की उम्र में आपको करोड़पति (crorepati) बना देगा। वहीं अगर हर माह निवेश करना चाहें तो 17 हजार रुपये महीने का करना होगा।

बैंक (Bank) और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में एक बार में निवेश की रणनीति
-22 लाख रुपये करें एक बार में जमा
-20 साल के लिए इसे जमा रखें
-8 फीसदी मिले ब्‍याज
-1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड हो जाएगा तैयार

बैंक (Bank) और पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में हर माह निवेश की रणनीति
-17 हजार रुपये महीने का शुरू करें निवेश
-20 साल तक इसे जारी रखें
-8 फीसदी मिले ब्‍याज
-1 करोड़ रुपये (crorepati) का फंड हो जाएगा तैयार

यह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाईयह भी पढ़ें : ऐसे मिलती है Petrol Pump Dealership, होती है लाखों की कमाई

5 साल में सबसे अच्‍छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

5 साल में सबसे अच्‍छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund)

1. SBI Small Cap Fund ने दिया है 29.35 फीसदी का रिटर्न।

2. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund ने दिया है 27.22 फीसदी का रिटर्न।
3. Reliance Small Cap Fund ने दिया है 26.71 फीसदी का रिटर्न।
4. Canara Robeco Emerging Equities Fund ने दिया है 26.17 का रिटर्न।
5. L&T Midcap Fund ने दिया है 24.42 फीसदी का रिटर्न।

नोट : यह कंपाउंडिड एनुअल ग्रोथ रेट यानी सीएजीआर (CAGR) है, जिसका मतलब होता है कि हर साल मिला रिटर्न।
-डाटा 18 जनवरी 2019 तक का अपडेट है।

वित्तीय क्षेत्र के जानकार की राय

वित्तीय क्षेत्र के जानकार की राय

शेयरखान के वाइस प्रेसीडेंट मृदुल वर्मा के अनुसार अनुसार म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में अच्‍छा माना जाता है। यहां पर लम्‍बे समय के निवेश में अच्‍छा रिटर्न मिलता है। वैसे आमतौर पर माना जाता है म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में एक बार में निवेश की जगह हर माह निवेश का विकल्‍प अच्‍छा होता है। लेकिन अगर एक बार में निवेश करना हो तो यह निवेश काफी लम्‍बे समय के लिए होना चाहिए। ऐसा करने से म्‍युचुअल फंड (Mutual Fund) में अच्‍छा रिटर्न पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : कैंसर का इलाज कर देता है कंगाल, LIC से लें 300 रुपये महीने का बीमा प्लानयह भी पढ़ें : कैंसर का इलाज कर देता है कंगाल, LIC से लें 300 रुपये महीने का बीमा प्लान

Comments
English summary
know how becoming crorepati at the age of 40 crorepati in hindi crorepati calculator
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X