क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर बैठे-बैठे ही बनवाएं पैन कार्ड, जानिए क्या है सही तरीका

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। यूं तो जब भी पैन कार्ड बनवाने या फिर उसकी कोई जानकारी अपडेट करने की बात आती है तो हर कोई एक बार सोच में पड़ जाता है कि अब कई चक्कर लगेंगे। लेकिन अगर आप चाहें तो घर बैठे-बैठे ही अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं या फिर उसकी जानकारियां अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरत होगी उमंग ऐप की। मोदी सरकार की तरफ से जारी किया गया यह ऐप काफी काम का है। इससे आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं और साथ ही कई अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस ऐप में अब तो आयकर विभाग भी एंट्री कर चुका है। आइए जानते हैं कैसे उमंग ऐप के जरिए बनवाएं पैन कार्ड या अपडेट करें कोई जानकारी।

ऐप करना होगा डाउनलोड

ऐप करना होगा डाउनलोड

इसके लिए सबसे पहले आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर उसके 'मायपैन' सेक्शन में जाना होगा। यहां पर नया पैन कार्ड बनवाने के लिए 49ए फॉर्म भर सकते हैं। पैन कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करने के लिए आप सीएसएफ फॉर्म भर सकते हैं। इस ऐप के जरिए पैन कार्ड एप्लिकेशन का स्टेटस पता कर सकते हैं और पैन कार्ड बनवाने की फीस का भुगतान भी कर सकते हैं।

किसने बनाया है ये ऐप?

किसने बनाया है ये ऐप?

इस ऐप उमंग (यूनीफाइड मोबाइल एप्ल‍िकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) को दूरसंचार मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन ने एक साथ मिलकर बनाया है। इसके जरिए न सिर्फ पैन कार्ड से जुड़े काम हो सकते हैं, बल्कि और भी कई काम किए जा सकते हैं। इससे अधिकतर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

ये काम भी हो सकते हैं इस ऐप से

ये काम भी हो सकते हैं इस ऐप से

किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर उमंग ऐप से बुक किया जा सकता है। इस तरह आपको गैस बुकिंग के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप के जरिए पासपोर्ट से जुड़े भी कई काम किए जा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस को डिजीलॉकर में रखा है तो इस ऐप की मदद से उसे भी डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, SBI भी रह गया पीछेये भी पढ़ें- ये बैंक दे रहा है सबसे सस्ता होम लोन, SBI भी रह गया पीछे

Comments
English summary
how to apply for new pan card from your home by using umang app
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X