क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इनकम टैक्स में मिल सकती है बड़ी राहत, जानिए कैसे होगा आपका नया इनकम टैक्स स्लैब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही आपको एक और तोहफा दे सकती है। मोदी सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है। डायरेक्ट टैक्स कोड पर बनी समिति ने इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव की सिफारिश की है। इस समिति ने मध्यम वर्ग से इनकम टैक्स का बोझ कम करने की सिफारिश की है। अगर केंद्र सरकार इस समिति की सिफारिशें मानती है तो इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होगा।

पढ़ें- घर बैठे-बैठे इन दो आसान तरीकों से चेक करें अपना इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटसपढ़ें- घर बैठे-बैठे इन दो आसान तरीकों से चेक करें अपना इनकम टैक्स रिटर्न स्टेटस

 इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

टास्क फोर्स ने केंद्र सरकार को पर्सनल इनकम टैक्स की दरों में बदलाव का सुझाव दिया है। इस बदलाव के पीछे मकसद है कि टैक्स चोरी में कमी लाई जा सके। पर्सनल इनकम टैक्स की दरों के मामले में समिति ने टैक्स की दरों में बदलाव की सिफारिश की है, जिसमें 5, 10 और 20 फीसदी के तीन स्लैब की सिफारिश की है, जबकि अभी लोगों को से 5, 20 और 30 प्रतिशत की दर से इनकम टैक्स भरना होता है।

 कैसा होगा नया टैक्स स्लैब

कैसा होगा नया टैक्स स्लैब


समिति की सिफारिशों के मुताबिक 2.5 लाख तक कोई टैक्स नहीं होगा। वहीं 10 लाख तक के इनकम पर सिर्फ 10% इनकम टैक्स देना होगा। वहीं इस टैक्स स्लैब के तहत 10 से 20 लाख सालाना कमाई करने वालों को 20% का इनकम टैक्स और 20 से 2 करोड़ तक की कमाई करने वालों को 30% इनकम टैक्स भरना होगा। इस समिति ने 2 करोड़ सालाना से ज्यादा कमाई करने वालों पर 35% इनकम टैक्स सिफारिश की गई है.

 वर्तमान में कैसा है टैक्स स्लैब

वर्तमान में कैसा है टैक्स स्लैब

अगर वर्तमान में इनकम टैक्स स्लैब की बात करें तो इस वक्त इनकम टैक्स स्लैब में 2.5 से 5 लाख तक की कमाई करने वाले को 5 फीसदी टैक्स, 5 से 10 लाख रुपए की कमाई करने वाले को 20 फीसदी और उससे ज्यादा कमाई पर 30 फीसदी इनकम टैक्स भरना होता है। डायरेक्ट टैक्स में सुधार के लिए बनी टास्क फोर्स ने पिछले हफ्ते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी। टास्क फोर्स ने टैक्स स्लैब में बदलाव की सिफारिशें की। टास्क फोर्स ने अपनी सिफारिशों में मध्यम वर्ग पर फोकस किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स ने रीबेट की सीमा बढ़ाकर 6.25 लाख रुपए कर दिया गया है.

Comments
English summary
The task force on simplification of direct tax legislation has recommended major changes in personal income tax slab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X