क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए आखिर क्यों लगातार बढ़ रहे हैं गोल्ड के दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोने और चांदी के दाम में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। अमेरिका और चीन के बीच बिगड़ते संबंधो और ट्रेड डील की धूमिल पड़ती उम्मीदों ने भी कीमतों की बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाई है। दरअसल अमेरिका और चीन के बीच तनाव के बीच गोल्ड को सेफ हेवेन की अपील से बाहर कर दिया गया है, जिसकी वजह से त्वरित आर्थिक सुधार की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। यही नहीं कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है और कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लिहाजा लोगों के भीतर भविष्य को लेकर अभी भी संशय बरकरार है, जिसके चलते लोग गोल्ड में निवेश पर अधिक भरोसा जता रहे हैं, फलस्वरूप कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मांग बढ़ी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मांग बढ़ी

देश की राजधानी में गोल्ड की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गोल्ड की कीमतों में सोमवार को 905 रुपए प्रति 10 ग्राम देखने को मिला है, जिसके बाद गोल्ड की कीमतें 52960 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर भारत के बाजार में भी देखने को मिल रहा है। ना सिर्फ सोना बल्कि चांदी के दाम में भी सोमवार को 3347 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद सोमवार को चांदी के दाम 65570 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए।

वैश्विक बाजार में भी तेजी

वैश्विक बाजार में भी तेजी

वैश्विक बाजार की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड 1.5 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी आज देखने को मिली है, जिसके बाद आज गोल्ड के दाम 2000 यूएस डॉलर तक पहुंच गए। स्पॉट गोल्ड के दाम में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, जिसके बाद कीमतों में 1969.67 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गए और एशियन बाजार में कीमतें 1980.57 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई। वहीं अमेरिका में फ्यूचर गोल्ड के दाम में 1.7 फीसदी क बढ़ोतरी देखने को मिली और कीमतें 1963.30 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गई।

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड

चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड

अप्रैल 2013 के बाद चांदी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। तकरीबन 8 फीसदी बढ़ोतरी के साथ चांदी की कीमतें तकरीबन 67000 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। वहीं प्लेटिनम की बात करें तो इसके दाम में सोमवार को 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें- चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, 8 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे दामइसे भी पढ़ें- चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड, 8 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचे दाम

Comments
English summary
Here is why gold prices are increasing continuously touches new high.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X