क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HDFC ने होम लोन की दरों में किया बदलाव, नए-पुराने दोनों ग्राहकों पर होगा लागू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। घर लेने के लिए होम लोन का विकल्प देख रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आ रही है कि एचडीएफसी लिमिटेड ने हाउसिंग लोन पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है। इसके बाद एडजस्टेबल रेट होम लोन 0.05 फीसदी कम हो गया है। बदली हुई ब्याज दरें 6 जनवरी से लागू होंगी। इसके पहले, एसबीआई ने भी पिछले दिनों ईबीआर में कटौती का ऐलान किया था।

एचडीएफसी लिमिटेड ने हाउसिंग लोन की ब्याज दरों में की कटौती

एचडीएफसी लिमिटेड ने हाउसिंग लोन की ब्याज दरों में की कटौती

एचडीएफसी की नई दरें 8.20 फीसदी से 9 फीसदी के दायरे में रहेंगी। जबकि कंपनी के इस फैसले के बाद इस कटौती का लाभ नए-पुराने दोनों ग्राहकों को मिलेगा। एचडीएफसी लिमिटेड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'कंपनी ने हाउसिंग लोन पर आरपीएलआर को कम कर दिया है, जिसके बाद एआरएचएल 0.05 फीसदी कम हो गया है। नई दरें 6 जनवरी से लागू होंगी।'

ये भी पढ़ें: जियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ऐसे चेक करें अपने बचे हुए IUC मिनटये भी पढ़ें: जियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ऐसे चेक करें अपने बचे हुए IUC मिनट

एआरएचएल 0.05 फीसदी हुआ

एआरएचएल 0.05 फीसदी हुआ

बता दें कि एचडीएफसी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट के आधार पर होम लोन पर ब्याज दरें तय करता है। इसके पहले, एसबीआई ने भी एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (ईबीआर) में कटौती की थी। एसबीआई की तरफ से कहा गया था कि नए होम बॉयर्स को पहले के 8.15 फीसदी की तुलना में 7.90 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज दर पर लोन मिलेगा। एसबीआई ने एमएसएमई, हाउसिंग और रिटेल लोन के सभी फ्लोटिंग रेट लोग को भी ईबीआर से जोड़ने का फैसला किया था।

एसबीआई ने ईबीआर में की थी कटौती

एसबीआई ने ईबीआर में की थी कटौती

बताया गया है कि बैंक के इस कदम का ग्राहकों को लाभ मिलेगा क्योंकि इस कारण ईएमआई में कमी आएगी। इस कटौती के बाद ईबीआर 8.05 से घटकर 7.80 पर आ गया है। यानी इसमें 25 बीपीएस की कमी आई है। इन नई दरों का लाभ आप एक जनवरी से उठा सकते हैं। बता दें कि अक्टूबर में RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिक प्वाइंट्स की कटौती कर 5.15% कर दिया था, जो कि मार्च 2010 के बाद से सबसे कम है। हालांकि, इस महीने रिव्यू के बाद केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरें जस की तस रखने का फैसला किया था।

Comments
English summary
hdfc limited cuts interest rate on home loan, to be applicable from 6th january
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X