क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए Alert! बैंक ने बदले ये नियम, जानना बेहद जरूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप भी HDFC का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्डधारकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने उन ग्राहकों को खासकर आगाह किया है जो लेट से अपना पेमेंट करते हैं। दरअसल बैंक ने 1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। इस जानकारी के अभाव में आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

 HDFC क्रेड कार्ड धारक ध्यान दें!

HDFC क्रेड कार्ड धारक ध्यान दें!

HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड के पेमेंट नियम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। 1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होना है। अगर आपके पास भी एचडीएफसी का क्रेडिट कार्ड है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें, वरना आपको नुकसान उटाना पड़ सकता है। दरअसल 1 अप्रैल से बैंक लेट पेमेंट चार्ज को रिवाइज कर रहा है। बैंक ने अपने कार्ड होल्डर्स को आगाह किया है कि वे स्‍टेटमेंट में दी गई ड्यू डेट को इग्‍नोर न करें। 1 अप्रैल से पेमेंट में देरी होने पर लेट पेमेंट पर ज्याजा चार्ज देना पड़ सकता है।

बैलेंस के आधार पर तय होगा चार्ज

बैलेंस के आधार पर तय होगा चार्ज

HDFC बैंक ने लेट पेमेंट चार्ज को लेकर बदलाव किया है। बैंक ने इनफिनिया कार्ड्स (Infinia Card) के अतिरिक्त अन्य सभी कार्ड के लिए बदलाव किया है। यह चार्ज आपके बैलेंस स्टेटमेंट की कुल राशि के आधार पर तय होगी। बैंक आम तौर पर क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए स्टेटमेंट जेनरेट होने के बाद 45-51 दिनों का समय देता है। 1 अप्रैल से बैंक ने इस ड्यू डेट पेमेंट को लेकर बदलाव किया है, जिसके बाद अब पहले से ज्यादा चार्ज लगेगा।

1 अप्रैल से लगेगा चार्ज

1 अप्रैल से लगेगा चार्ज

HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को अब लेट पेमेंट करने पर पहले से ज्यादा जुर्माना देना होगा। 1 अप्रैल से अगर आपका स्‍टेटमेंट बैलेंस 501 से 5000 रुपए के बीच है तो अब आपको लेट पेमेंट करने पर 400 रुपए के बजाए 500 रुपए लेट फाइन देना होगा। वहीं अगर आपका स्‍टेटमेंट बैलेंस 5001 से 10000 रुपए के बीच है तो आपको 500 रुपए के बजाए 600 रुपए का लेट फाइन देना होगा। अगर आपका स्‍टेटमेंट बैलेंस 10000 से 25000 रुपए के बीच है तो आपको 750 रुपए के बजाए 800 रुपए का लेट फाइन देना होगा। अगर स्टेटमैंट बैलेंस 25000 रुपए से ऊपर है तो आपको 750 रुपए के बजाए 950 रुपए का लेट पेमेंट करना होगा।

 क्या होता है लेट पेमेंट चार्ज

क्या होता है लेट पेमेंट चार्ज

क्रेडिट कार्ड धारक जब स्टेटमेंट जनरेट होने के बाद न्यूनतम राशि का भुगतान भी नहीं करते हैं तो उन्हें लेट पेमेंट चार्ज करना पड़ता है। क्रेडिट कार्डधारकों पर न्यूनतम राशि आपके पूरे बिल का 5 फीसदी होता है। लेट पेमेंट चार्ज से बचने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप कम से कम न्यूनतम राशि तो जमा ही कर दें।

English summary
Paying credit card dues when they are due goes a long way in not only saving money but also in maintaining a healthy credit profile. HDFC credit card late payment charges are being revised by HDFC Bank from April 1, 2019, which all its credit card users need to take note of.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X