HDFC, SBI, Axis या ICICI Bank: कौन सा बैंक दे रहा है FD पर सबसे अच्छा ब्याज, एफडी करवाने से पहले जरूर चेक करे
नई दिल्ली, 7 दिसंबर। आज भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद है। कई बैक एफडी पर अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे है। SBI ने भी अपने ब्याज दरों में बदलाव किया हैं तो वहीं एचडीएफसी बैंक ने भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ब्याज दरों में कई अहम बदलाव किए हैं। ऐसे में निवेश करने से पहले आपको इन बैंकों में एफडी की ब्याज दरों की तुलना कर समझ लेना चाहिए कि कौन सा बैंक सबसे अच्छा ब्याज ऑफर कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर
निजी सेक्टर के बड़े बैंकों में शामिल HDFC बैंक ने 1 दिसंबर से एफडी की ब्याज दर में बदलाव करते हुए इसमें 0.10 फीसदी की ब़ढ़ोतरी कर दी है। अब इस बैंक में 7 से 14 दिन के लिए 2.50%, 15 से 29 दिन के लिए 3 फीसदी, 30 फीसदी से 90 दिन तक के लिए 3 फीसदी, 91 दिन से 6 महीने के लिए 3.50 फीसदी, 6 से 9 महीने के लिए 4.40 फीसदी, 9 महीने से 1 साल के लिए 4.40 फीसदी, 1 साल से अधिक के लिए 4.90 फीसदी, 1 से 2 साल के लिए 5 फीसदी, 3 से 5 साल के लिए 5.35% जबकि 5 से 10 साल के लिए 5.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

एक्सिस बैंक ने ब्याज दरों में किया बदला
एक्सिस बैंक ने 10 नवंबर से अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है, जिसमें 7 से 14 दिन के लिए 2.50%, 15 से 29 दिन के लिए 3 फीसदी, 30 फीसदी से 90 दिन तक के लिए 3 फीसदी ब्याज दे रही है तो 3 से 6 महीने के लिए 3.5 फीसदी, 6 से 9 महीने के लिए 4.40 फीसदी, वहीं 1 साल से 2 साल के लिए 5.15% को 2 से 3 साल के लिए 5.40 फीसदी, 3 से 5 साल के लिए 5.40 फीसदी जबकि 5 से 10 साल के लिए 5.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है।

SBI का ऑफर
एसबीआई ने 2 करोड़ रुपए से कम की रिटेल एफडी पर 8 जनवरी को ब्याज दरों मे बदलाव किया। दिसमें 7 से 45 दिन के लिए 2.9 फीसदी, 46 से 179 दिन के लिए 3.9 फीसदी, 180 दिन से 210 दिन के लिए 4.4 फीसदी, 211 दिन से 1 साल के लिए 4.4 फीसदी, 1 से 2 साल के लिए 5 फीसदी, 2 से 3 सला के लिए 5.1 फीसदी, 3 से 5 साल के लिए 5.3 फीसदी और 5 से 10 साल के लिए 5.4 फीसदी ब्याज मिल रहा है।
क्या आपके पास भी है 500 रु का नोट, जिसमें हरी पट्टी गांधीजी की तस्वीर के पास!