क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

HDFC बैंक ने किया Alert, फोन के जरिए अकाउंट हो रहे हैं खाली,ना करें ये गलती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। HDFC बैंक ने अपने खाताधारकों के लिए चेतावनी जारी की है। बैंक ने ऑनलाइन बैकिंग यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी कर उन्हें सावधान रहने की सवाल दी है। बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट करते हुए AnyDesk नाम के मोबाइल एप्लीकेशन से दूर रहने की सलाह दी है। हैकर्स UPI का सहारा लेकर खाताधारकों के अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं।

<strong>पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल में सबसे बड़ी बढ़ोतरी, DA में हो सकता है बड़ा इजाफा</strong>पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 3 साल में सबसे बड़ी बढ़ोतरी, DA में हो सकता है बड़ा इजाफा

 HDFC खाताधारकों के लिए अलर्ट

HDFC खाताधारकों के लिए अलर्ट

बैंक ने अपने ऑनलाइन यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि हैकर्स AnyDesk नाम की ऐप के ज़रिए यूज़र्स के मोबाइल फोन का रीमोट एक्सेस लेकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। बैंक ही नहीं बल्कि RBI ने भी इस मोबाइल ऐप को लेकर अलर्ट जारी किया है। RBI की एडवाइजरी में कहा है कि AnyDesk जैसी ऐप्स यूज़र्स से रेगुलर प्राइवेसी की परमिशन मांगने के दौरान यूजर से उनके फोन का एक्सेस ले लेते हैं और फिर इसी की मदद से वॉलेट और यूपीआई अकाउंट्स से आसानी से पैसे निकाल लेते हैं।

 इन तरीकों से आपके खातों में होती है सेंधमारी

इन तरीकों से आपके खातों में होती है सेंधमारी

बैंक ने अपने खाताधारकों को अलर्ट करते हुए कहा है कि हैकर्स अलग-अलग तरीकों से खाताधारकों को ठगी का शिकार बनाते हैं। कई बार हैकर्स फोन कर खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हैं और सामने वाले को इस बात यकीन दिला लेते हैं कि फोन उनके बैंक से ही आया है। पहले वो आपका नाम, पता और मोबाइल नंबर कंफर्म करता है और फिर आपसे आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग ब्लॉक किए जाने की बात कहकर डराएगा। जैसे ही उसे लगता है कि सामने वाला उसकी बातों पर विश्वास करने लगा है वो आपसे एक ऐप डाउनलोड करने को कहेगा और आपको यकीन दिलाएगा कि इससे आपकी परेशानी ठीक हो जाएगी। ये ऐप AnyDesk या फिर इससे मिलती जुलती कोई और रीमोट डिवाइस कंट्रोल ऐप हो सकती है।

 9 अंकों के कोड बताते ही आपका खाता खाली

9 अंकों के कोड बताते ही आपका खाता खाली

इस ऐप को डाउनलोड करते ही आपके परमिशन मांगेगा। फिर हैकर्स आपसे 9 डिजिट का कोड पूछेगा, जो आपके फोन में जेनरेट हुआ है। आपने जैसे ही 9 डिजिट का कोड दिया वो आपसे फोन से परमिशन Allow करने के लिए कहेगा, जिसके बाद आपका फोन उसके कब्जे में होगा। इसके बाद फिर वो आपके फोन से आपका पासवर्ड चुराकर आपके UPI अकाउंट, वॉलेट और खाते से फंड ट्रांजैक्शन कर लेता है। कई बार को एक SMS भेजकर आपके खाते में सेंधमारी कर लेता है। बैंक और जानकार हमेशा लोगों को सलाह देते है कि किसी भी हालत में आपने बैंक खाते और एटीएम कार्ड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी से साझा न करें। फिर चाहे सामने वाला खुद को बैंक अधिकारी ही क्यों न बता रहा हो। बैंक ने कई बार एडवाइजरी जारी कर कहा है कि बैंक कभी किसी खाताधारक से उनकी गोपनीय जानकारी फोन पर नहीं मांगता।

Comments
English summary
HDFC Bank Warns Customers About Fraudsters Using AnyDesk App: Here is How to Keep Your Money Secure.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X