क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Happiest Minds IPO: सुपरहिट हुआ हैपीएस्ट माइंड्स का IPO, ऐसे चेक करें अपने शेयर का अलॉटमेंट

Happiest Minds IPO: सुपरहिट हुआ हैपीएस्ट माइंड्स का IPO, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Happiest Minds allotment status. सूचना प्रोद्योगिकी कंपनी हैपीएस्ट माइंड ( Happiest Minds) ने पिछले हफ्ते ही अपना IPO लॉन्च किया था। कंपनी के आईपीओ (IPO) को रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। कंपनी ने 7 सितंबर से 9 सितंबर के बीच एपने इश्यू खोले थे। निवेशकों ने इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। अगर आपने भी इस कंपनी के आईपीओ लिए हैं और अपने शेयर का अलॉटमेंट देखना चाहते हैं तो इसे आसानी से चेक कर सकते हैं।

निवेशकों के लिए अच्छी खबर, अगले हफ्ते शेयर मार्केट के आएंगे CAMS और केमकॉम स्पेशियल्टी के IPO, निवेश से पहले जानें ये बातेंनिवेशकों के लिए अच्छी खबर, अगले हफ्ते शेयर मार्केट के आएंगे CAMS और केमकॉम स्पेशियल्टी के IPO, निवेश से पहले जानें ये बातें

आईपीओ को मिला 151 गुना सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को मिला 151 गुना सब्सक्रिप्शन

Happiest Minds के 700 करोड़ रुपए के आईपीओ को 151 गुना सब्सक्राइब किया गया है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक हैपीएस्ट माइंस के आईपीओ निवेशकों ने हाथोहाथ लिया है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्रति शेयर 165-166 रुपए का प्राइस बैंड रखा था। कंपनी आईपीओ में 110 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर और 3.56 करोड़ रु के ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी। अगर आपने भी हैपीएल्ट माइंड आईपीओ में निवेश किया है तो अपने शेयर के अलॉटमेंट को चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें शेयर का स्टेटस

ऐसे चेक करें शेयर का स्टेटस

आप बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाकर अपने शेयर के अलॉटमेंट की जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले इक्विटी का चयन करें। फिर हैपीएस्ट माइंड टैक्नोलॉजी का चुनाव करें। ब्रोकर से मिले एप्लीकेशन नंबर और अपना पैन नंबर दर्ज करें। फिर सर्च बजट को क्कि करें आपको अपने IPO के अलॉटमेंट की जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दें कि इस आईटी कंपनी Happiest Minds की शुरुआत 2011 में हुई थी। इस कंपनी के कस्टमर US,UK, ऑस्ट्रेलिया, मिडिल ईस्ट और कनाडा तक फैले हुए हैं।

 यहां भी चेक कर सकते हैं शेयर का आवंटन

यहां भी चेक कर सकते हैं शेयर का आवंटन

बीएसई की वेबसाइट के अलावा आप ipo.alankit.com पर जाकर भी अपने शेयर के अलॉटमेंट की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको इस लिंक पर जाकर Happiest Minds सेलेक्ट करने के बाद ड्रॉप डाउन में जाकर आपको ब्रोकर सके मिले अपने एप्लीकेशन नंबर और पैन कार्ड नंबर ( PAN Card) को फिल करना है। अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर नहीं है तो डीमैट अकाउंट नंबर डालकर भी आप चेक कर सकते हैं।

Comments
English summary
Happiest Minds Technologies IPO making it the 8th biggest IPO: Check allotment status here
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X