क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2020 के पहले दिन मोदी सरकार के लिए आई खुशखबरी, 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नए साल 2020 का आज पहला दिन है और पहले दिन ही मोदी सरकार के लिए खुशखबरी आई है। दिसंबर महीने में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले नवंबर महीने में भी जीएसटी से सरकार को 1.03 लाख करोड़ रुपए का राजस्‍व हासिल हुआ था। यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

साल 2020 के पहले दिन मोदी सरकार के लिए आई खुशखबरी, 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा GST कलेक्शन

इसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) से वसूली 19,962 करोड़ रुपये , राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) से वसूली 26,792 करोड़ रुपये , एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) से 48,099 करोड़ रुपये और उपकर से वसूली 8,331 करोड़ रुपये रही। एकीकृत जीएसटी में 21,295 करोड़ रुपये आयात से वसूली हुई। इसी प्रकार उपकर की वसूली में 847 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से मिले। दिसंबर महीने में घरेलू लेनदेन से होने वाले जीएसटी संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी। इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा था।

नवंबर महीने में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था। एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए थे। इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से प्राप्त हुए थे। सितंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट आयी थी। जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 1.02 लाख करोड़ रुपए था। चालू वित्त वर्ष में यह लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से नीचे रहा है। इससे पहले जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपए था।

Comments
English summary
GST collection above Rs 1 lakh crore for second month in a row.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X