क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐसा हुआ तो जल्दी देना पड़ेगा टैक्स, तोहफे से शुरू होगा हर नया साल!

अरुण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि सरकार उस रिपोर्ट पर चर्चा करने पर विचार कर रही है, जिसमें वित्त वर्ष को बदलने की सिफारिश की गई है।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। सरकार इन दिनों वित्त वर्ष को बदलने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी है। अरुण जेटली ने शुक्रवार को बताया कि सरकार उस रिपोर्ट पर चर्चा करने पर विचार कर रही है, जिसमें वित्त वर्ष को बदलने की सिफारिश की गई है। ये भी पढ़ें- यहां मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए कौन से हैं 5 धांसू जॉब

जनवरी से शुरू होगा वित्त वर्ष

जनवरी से शुरू होगा वित्त वर्ष

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हर जगह वित्त वर्ष उस देश की स्थानीय जरूरतों के आधार पर होता है। जेटली बोले कि हम अभी भी पुराने ब्रिटिश सिस्टम के हिसाब से चल रहे हैं, जिसके हिसाब से वित्त वर्ष अप्रैल से शुरू होता है और मार्च में खत्म होता है। आने वाले समय में हो सकता है कि सरकार मौजूदा वित्त वर्ष को बदल दे और इसे जनवरी से दिसंबर तक किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- जियो का 3 महीने मुफ्त का ऑफर लेने से चूक गए, तो ये हैं सस्ते विकल्प

सरकार को भी होगा फायदा

सरकार को भी होगा फायदा

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कमेटी बनाई है और अभी वित्त वर्ष बदलने की सिफारिश पर विचार कर रहा है। हालांकि, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया। अरुण जेटली ने कहा कि वित्त विधेयक 2017 को इस बार 31 मार्च से पहले पास करने को लेकर कहा कि ऐसा करने से सरकार को बजट बनाते समय फंड आवंटित करने में आसानी होगी। ये भी पढ़ें- जानिए, रिलायंस जियो के किन ग्राहकों को तीन महीने तक मिलेंगी मुफ्त सेवाएं?

वित्त वर्ष पर क्या बोले जेटली

वित्त वर्ष पर क्या बोले जेटली

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार वित्त विधेयक के हिसाब से ही ही सभी मंत्रालयों और राज्यों को फंड रिलीज करती है। जब अरुण जेटली से वित्त वर्ष बदले जाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी साफ-साफ बताने से इनकार करते हुए कहा कि अभी हम इस रिपोर्ट की स्टडी कर रहे हैं और उसके बाद ही यह बता सकेंगे कि ऐसा करने की जरूरत है भी या नहीं। ये भी पढ़ें- अब तक नहीं लिया 'जियो समर सरप्राइज', तो अभी भी है मौका, जानिए क्या है तरीका

लोगों को होगा ये फायदा

लोगों को होगा ये फायदा

वित्त वर्ष 1 जनवरी से हो जाने पर हो सकता है कि टैक्स जमा करने की तारीख भी बदल जाए। वहीं दूसरी ओर, अधिकतर कंपनियां वित्त वर्ष के हिसाब से अप्रेजल करती हैं। अगर वित्त वर्ष को बदल कर 1 जनवरी से शुरू कर दिया गया तो आने वाले समय में न्यू ईयर का तोहफा आपको आपकी सैलरी में इंक्रीमेंट देकर किया जाएगा। ये भी पढ़ें- जरूरी सूचना, जल्द ही डीजल-पेट्रोल की कीमतों में रोजाना होगा बदलाव!

Comments
English summary
Government Examines Recommendation of Financial Year To Start On Jan 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X