क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2500 रुपए खर्च कर कीजिए 108 रूटों पर हवाई यात्रा, अगले महीने से मिलेगा फायदा

केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि देश के छोटे शहरों में विमानन सेवा का विस्तार करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव वित्तीय सहायता देगी।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि देश के छोटे शहरों में विमानन सेवा का विस्तार करने के लिए केंद्र सरकार हरसंभव वित्तीय सहायता देगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी इस काम के लिए 205 करोड़ रुपए के फंड का निर्धारित किया है। आपको बताते चले कि केंद्र सरकार ने ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान' शुरू की है। इस योजना के चलते ज्यादा से ज्यादा लोगों को विमान से यात्रा करने के लिए जागरूक करना है। इस योजना के तहत सरकार ने किराया निर्धारित किया है। जयंत सिन्‍हा ने कहा कि जो प्राइस कैप तय किया गया है वो 2500 रुपए है, आम जनता उपयोग कर सकती है, हमारा नारा था हवाई चप्‍पल वाले भी हवाई जहाज में बैठेंगे।

2500 रुपए खर्च कर कीजिए 108 रूटों पर हवाई यात्रा, अगले महीने से मिलेगा फायदा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिविल एविऐशन सचिव आर एन चौबे ने कहा कि उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत पहली फ्लाइट अगले महीने से शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले महीने से पहली रीजनल फ्लाइट में देश के लोग उड़ान भर सकेंगे।

सिविल एविएशन मंत्रालय के मुताबिक 5 एयरलाइन कंपनियों की ओर से दायर 27 प्रस्तावों का चयन किया गया है। 5 एयरलाइन कंपनियां देशभर के 128 रूटों को जोड़ेंगी। इस योजना के तहत सरकार और 31 हवाई अड्डों से उड़ाने सेवा शुरू करेगी। आर एन चौबे ने कहा कि सिविल एविऐशन के 100 साल कार्यकाल में कर्मिशयल फ्लाइटस से सिर्फ 76 एयरपोर्ट ही जुड़ पाए थे। नई एविएशन पॉलिसी की घोषणा के एक साल के अंदर 31 और हवाई अड्डों को जोड़ लिया जाएगा। उड़ान योजना के तहत हर व्यक्ति को 2,500 रुपए में एक घंटे की हवाई यात्रा का टिकट देने की घोषणा कर चुकी है।

Comments
English summary
government awards 128 air routes under regional connectivity scheme udaan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X