क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना SIM कार्ड बदले ही बदल सकेंगे नंबर, eSIM को मिली मंजूरी, जानें क्या होंगे फायदे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हम आप जब भी फोन नंबर बदलते हैं तो उसके लिए हमें अपना सिम कार्ड बदलना होता है। हर कंपनी का अलग-अलग सिम कार्ड होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आपको अपना नंबर बदलने के लिए अब सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी। बिना सिम कार्ड बदले ही आप अपना नंबर बदल सकते हैं। दरअसल डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने eSIM को मंजूरी दे दी है। अब आपको नया कनेक्शन लेने के लिए हर बार सिम लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 बिना सिम कार्ड बदल सकेंगे नंबर

बिना सिम कार्ड बदल सकेंगे नंबर

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने मोबाइल कंपनियों को एम्बेडिड SIMs (eSIM) की इजाजत दे दी है। ये eSIMs आपको मोबाइल हैंडसेट में ही लगा होगा। हर बार नंबर बदलने के लिए आपको सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल में एम्बेड सिम को सर्विस प्रोवाइडर अपटेड करते जाएंगे। जब आप नया कनेक्‍शन लेने तो सर्विस प्रोवाइडर डिटेल अपडेट कर देगा। फिर आप जब अपनी सर्विस बदलेंगे तो नई मोबाइल कंपनी उसी सिम को अपडेट कर देगी और बिना सिम बदले ही फोन चालू हो जाएगा।

 9 के बजाए ले सकेंगे 18 सिम कार्ड

9 के बजाए ले सकेंगे 18 सिम कार्ड

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने ग्राहकों को थोड़ी और राहत दी है। कंपनी ने आब लोगों के सिम लेने की संख्‍या बढ़ा दी है। अब आप 9 के बजाए 18 सिम तक ले सकते हैं। डॉट के मुताबिक 9 सिम ग्राहक स्‍लॉट वाले फोन के लिए और 9 सिम M2M कम्‍युनिकेशंस के लिए ले सकेगा। डॉट ने नई तकनीक एम्बेडेड सब्‍सक्राइबर आइडेंडटी मॉड्यूल के तहत सिंगल और मल्‍टीपल प्रोफाइल यूज वाले सिम जारी किए जा सकेंगे। आप अपनी मर्जी से अपने लिए सही सिम का चुनाव कर सकेंगे।

 डॉट ने जारी की गाइडलाइन

डॉट ने जारी की गाइडलाइन


डॉट ने इसके साथ ही गाइडलाइन भी जारी की है। इसे जियो और एयरटेल के बीच एप्‍पल वॉच विवाद के पांच दिन बाद जारी किया गया है। एप्पल वॉच इस्‍तेमाल करने वाले अब बिना सिम बदले मोबाइल कंपनी चेंज कर सकेंगे।

Comments
English summary
Mobile users will not need to buy a new SIM while changing service provider or buying a new connection, according to new guidelines issued by the Department of Telecom to allow use of embedded SIMs (eSIM).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X