क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पैसों की है किल्लत, Google Pay घर बैठे देगा लोन, जानिए कैसे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए गूगल की ओर से लॉन्च किए गए तेज एप्प का नाम अब बदलकर गूगल पे कर दिया गया है। इसक साथ-साथ इस कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। जैसे की अगर आपको लोन लेना है तो आप गूगल पे एप्प की मदद से ले सकते हैं। Google फॉर इंडिया के अपने वार्षिक कार्यक्रम में, तकनीकी ज्वाइंट में निजी बैंकों के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की ताकि गूगल पे एप्प की मदद से ग्राहकों को जल्दी से बैंक लोन मिल सके।

गूगल पे एप्प पर लोन की सुविधा

गूगल पे एप्प पर लोन की सुविधा

गूगल के पेमेंट महाप्रबंधक सीजर सेनगुप्ता ने कहा कि Google पे ऐप्प का उपयोग करके, ग्राहक जल्द ही एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक से ऋण प्राप्त कर पाएंगे। आने वाले हफ्तों में, ग्राहक कम से कम पेपरवर्क के साथ अपने बैंकों से एक निर्धारित ऋण राशि लेने के लिए Google पे का उपयोग करने में सक्षम होंगे। और जैसे ही वो बैंक की शर्तों को स्वीकार करेंगे पैसा तुंरत उनके बैंक एकाउंट खाते में आ जाएगा।

Tez एप्प से जो सफलता मिली उसे दुनिया ने देखा

Tez एप्प से जो सफलता मिली उसे दुनिया ने देखा

बता दें कि डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए गूगल ने पिछले साल सितंबर में पहली बार गूगल तेज के नाम से पे एप्प लॉन्च किया था। लेकिन अब गूगल अपने पे एप्प को वैश्विक स्तर पर विस्तार करने पर विचार कर रहा है। गूगल ने कहा कि वह इसे वैश्विक स्तर पर लाने के लिए काम कर रहा है। गूगल ने कहा है कि Tez एप्प की मदद से भारत में डिजिटल भुगतान को जो सफलता मिली है उसको दुनिया ने निश्चित रूप से नोटिस किया है। कई देश की सरकारें हमें अपने देशों में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ काम करने के लिए कहा है।

Tez एप्प पर 22 मिलियन सक्रिय यूजर

Tez एप्प पर 22 मिलियन सक्रिय यूजर

गूगल ने बताया है कि उसके Tez एप्प पर 22 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, जिन्होंने 2 लाख करोड़ रुपए के औसत वार्षिक लेनदेने के साथ 750 मिलियन से अधिक के ट्रांजेक्शन किए हैं। गूगल ने कहा कि उनकी यह सेवा जल्द ही 2,000 से अधिक ऑनलाइन व्यापारियों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर उपलब्ध होगी, जिसमें Redbus, BookMyShow, Mi और Goibibo जैसे साइटे शामिल होंगी। इसके अलावा 15,000 से अधिक खुदरा स्टोर जैसे बिग बाजार, ई-जोन और एफबीबी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 70.51 रुपए का हुआ एक डॉलर

Comments
English summary
Google rebranded its payments app Google Tez into Google Pay, offer instant bank loans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X