क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google Pay जल्द ला रहा है पेमेंट का नया ऑप्शन, जानिए कितना खास है आने वाला नया फीचर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पैसों के लेन-देन सुरक्षा संबंधी कमियों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाला गूगल का ऑनलाइन पेमेंट ऐप 'गूगल पे' अब एक बार फिर सुर्खियों में है। हालांकि इस बार गूगल पे अपनी कमियों की वजह से नहीं बल्कि अपने नए अपडेट को लेकर चर्चा में है। दरअसल, गूगल अपने ऑनलाइन पेमेंट प्लैटफॉर्म गूगल पे को एक्सपेंड कर रहा है। जानकारी के मुताबिक गूगल जल्द ही अपने यूजर्स को यूपीआई आधारित पेमेंट विकल्प के अलावा कार्ड और NFC सिस्टम के जरिए भुगतान करने का विकल्प दे रहा है।

गूगल ने अभी नहीं दी ऑफिशल जानकारी

गूगल ने अभी नहीं दी ऑफिशल जानकारी

बता दें कि यह जानकारी अभी सूत्रों के अनुसार मीडिया में आई है, गूगल ने इस अपडेट को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। गूगल पे एक्सपेंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि कंपनी ने सपोर्ट पेज को लाइव कर दिया है, जिससे यह पता चलता है कि नए पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल कैसे किया जाए।

इन बैंक धारकों को मिलेगी सुविधा

इन बैंक धारकों को मिलेगी सुविधा

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट में इस फीचर की जानकारी पहले ही दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक गूगल की यह सुविधा केवल एक्सिस बैंक क्रेडिट / डेबिट और एसबीआई क्रेडिट / डेबिट कार्ड तक सीमित है। हालांकि, यह भविष्य में सभी संभावना में विस्तार करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक भुगतान के लिए अपना कार्ड सेट करने से पहले आपको एक सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

गूगल पे के नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए पहले यूजर्स को अपने बैंक से प्राप्त ओटीपी नंबर फीड करना होगा। एक बार जब आपका कार्ड पंजीकृत हो जाता है, तो आप गूगल पे ऐप के माध्यम से एनएफसी-सक्षम टर्मिनलों का उपयोग करके भुगतान करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने से कई यूजर्स को यह ऑप्शन दिखना शुरू हो गया है।

भारतीय बाजर पर गूगल की नजर

भारतीय बाजर पर गूगल की नजर

कहा जा रहा है कि यह गूगल के सर्वर के जरिए रोल आउट हो रहा है इसलिए, बाकि यूजर्स को धीरे-धीरे ये अपडेट मिलेगा। हालांकि, चूंकि यह सुविधा पहले ही कुछ तक पहुँच चुकी है और अभी भी यह चालू होने की प्रक्रिया में है, इसलिए Google को सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा करने में बहुत समय नहीं लगेगा। बता दें कि गूगल अब भारतीय बाजार पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। गूगल फॉर इंडिया 2020 इवेंट के दौरान सीईओ सुंदर पिचाई ने पुष्टि की थी कि वह खसातौर पर भारत के लिए बने G Pay ऐप आधारित एक ग्लोबल प्रॉडक्ट बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के डॉक्टरों का नया कीर्तमान, एशिया में पहली बार हुआ कोरोना से ठीक हुए मरीज का लंग्स ट्रांसप्लांट

Comments
English summary
Google Pay is testing NFC based payment, know about this new feature
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X