क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोना हुआ धड़ाम, 2 हफ्ते में 6000 रू गिरे दाम, जानिए आपके शहर में सोने का आज का भाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है। सोने की वजह से बाजार में भी हाहाकार मचा है। सोने-चांदी पर भी इसकी वजह से दवाब की स्थिति बनी हुई है। पिछले कुछ दिनों से सोनो की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मार्च के महीने की शुरुआत में सोने की कीमत जहां 45000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब थी तो वहीं आज खबर लिखे जाने तक सोने का भाव 39169 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज सोने की कीमत में 1.4% की गिरावट दर्ज की गई है।

 सोने की कीमत में लगातार गिरावट

सोने की कीमत में लगातार गिरावट


सोने की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोना के कीमत में गुरुवार को 1.4 फीसदी की गिरावट आई। खबर लिखे जाने तक सोना 554 रुपए तक नीचे गिर गया था। सोने की कीमत 39169 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। अगर पिछले आठ दिनों का हाल देखें तो सातवीं बार सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 1 हफ्ते में सोने की कीमत में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। महीने की शुरुआत में सोने की कीमत जहां 45000 रुपए थी, वहीं आज सोना 39169 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

 क्यों आई रही है सोने में गिरावट

क्यों आई रही है सोने में गिरावट

कोरोना वायरस की वजह से बाजार में कोहराम मचा है। निवेशक सोने में निवेश की बजाय कैश में रहना पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से भारत समते वैश्विक स्तर पर सोना डिस्काउंट पर है। दुनिया सहित भारतीय बाजार में डर का माहौल बन चुका है जिसके कारण अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसका असर सोने-चांदी की आसमान छूती कीमत मपर भी पड़ा है और कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है। सर्राफा बाजार में अगर 1 मार्च से 17 मार्च के बीच की बात करें तो सोने की कीमत में 6000 रुपए से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। 1 मार्च, 2020 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 44,960 रुपये प्रति 10 ग्राम नजर आ रहा था जो 17 मार्च को टूटकर 38,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है।

 वैश्विक स्तर पर भी बुरा हाल

वैश्विक स्तर पर भी बुरा हाल

वैश्विक स्तर पर भी गुरुवार को सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार सुबह सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, गुरुवार सुबह सोने का हाजिर भाव 0.98 % गिर गया। 14.50 डॉलर की गिरावट के साथ सोना 1471.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। अगर चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में 0.13 फीसदी की गिरावट आई और यह 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 12 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

 चांदी का हाल

चांदी का हाल

गुरुवार को चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला । एमसीएक्स पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,000 रुपए प्रति किलो रही। वहीं 3 जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत इस समय 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 34500 रुपए प्रति किलो रही। वहीं बुधवार को चांदी का दाम 36,416 रुपए से लुढ़कर 35,948 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।

<strong>4% DA बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, जानें पूरी कैलकुलेशन</strong>4% DA बढ़ोतरी के बाद कितनी बढ़ी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी, जानें पूरी कैलकुलेशन

Comments
English summary
Gold prices saw a sharp fall today in Indian markets, continuing their recent weakness. On MCX, April gold futures fell 1.4% or Rs 554 to Rs 39,169 per 10 gram, their seventh day of decline in eight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X