क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Jio से भी बड़ा ऑफर,मात्र 1 रुपए में 1GB डाटा, इस कंपनी ने दी मुकेश अंबानी की Reliance Jio को टक्कर

Jio से भी बड़ा ऑफर,मात्र 1 रुपए में 1GB डाटा, इस कंपनी ने दी मुकेश अंबानी की Reliance Jio को टक्कर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने सस्ता और फ्री प्लान से ग्राहकों को खूब लुभाया। रिलायंस जियो ने लॉन्चिंग के साथ ही फ्री ऑफर से बाकी के टेलिकॉम कंपनियों के बीच खलबली मचा दी। जियो के सस्ते और फ्री डेटा ऑफर के चलते बाकी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ। जियो से मिल रही चुनौती के चलते कई कंपनियों को मर्जर का सामना करना पड़ा तो कई कंपनियों को अपना कारोबार बंद करना पड़ा। हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्लान में बदलाव भी किया, लेकिन इसके बावजूद भी बाकी के टेलिकॉम कंपनियों के प्लान के मुकाबले रिलायंस जियो के प्लान सस्ता हैं। हालांकि बेंगलुरू स्थित एक स्टार्टअप कंपनी से Reliance Jio को कड़ी टक्कर मिल रही है। कंपनी ने ऐसे प्लान पेश किए हैं जो Jio से भी कई गुना सस्ते हैं।

Jio का एक और धमाका, पेश किया सस्ता प्लान, मात्र 125 रुपए में FREE कॉलिंग के साथ 14GB डेटा का फायदा भी, जानिए प्लान के बारे में...Jio का एक और धमाका, पेश किया सस्ता प्लान, मात्र 125 रुपए में FREE कॉलिंग के साथ 14GB डेटा का फायदा भी, जानिए प्लान के बारे में...

 Jio से भी सस्ते प्लान

Jio से भी सस्ते प्लान

रियंस जियो को सस्ते डाटा प्लान से हम सब रूबरू हैं, लेकिन बेंगलुरू स्थित एक स्टार्टअप कंपनी ने जियो को कड़ी टक्कर दी है। जियो से भी सस्ता डेटा प्लान पेश किया है। इस कंपनी ने बाजार में अपने नए धमाकेदार प्लान पेश किए हैं। कंपनी सिर्फ 1 रुपए में 1GB डाटा का ऑफर दे रही है। जियो को कड़ी टक्कर देने वाली इस स्टार्टअप कंपनी का नाम Wifi Dabba है । कंपनी की शुरुआत साल 2017 में की गई। कंपनी के प्लान से जियो को कड़ी टक़्कर मिल रही है।

 Wifi Dabba ने दी जियो को चुनौती

Wifi Dabba ने दी जियो को चुनौती

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक Wifi Dabba के प्लान से रिलायंस जियो के प्लान को कड़ी चुनौती मिल रही है। वाईफाई डब्बा के प्लान के जरिए जियो को कड़ी टक्कर मिल रही है। इस कंपनी के प्लान बेहद सस्ते हैं। कंपनी का मकसद ग्राहकों को विश्वसनीय और किफायती सर्विस उपलब्ध कराना है अपने बेहद सस्ते प्लान को लेकर कंपनी का कहना है कि वो इंटरनेट की उपलब्धता के लिए किफायती तरीके अपनाता है। कंपनी थर्ड पार्टी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल नहीं करता है, जिसकी वजह से वो अपनी लागत को बचा पाता है और लोगों को कम कीमतों पर ज्यादा डेटा का ऑफर देता है।

 इन प्लान की वजह से मची Jio में खलबली

इन प्लान की वजह से मची Jio में खलबली

वाईफाई डब्बा के तीन प्लान जो बेहद लोकप्रिय है। पहला प्लान दो रुपए का है जिसमें 1 जीबी डाटा मिलता है। वहीं दूसरा प्लान 10 रुपए का है, जिसमें 5 जीबी डाटा मिलता है और तीसरा प्लान 20 रुपए का है, जिसमें 10 जीबी डाटा मिलेगा। सभी प्लान की वैधता 24 घंटे की होगी। बता दें कि कंपनी के डाटा प्लान की औसत कीमत एक रुपए प्रति जीबी है।

 मेंबरशिप चार्ज नहीं

मेंबरशिप चार्ज नहीं


इतना ही नहीं इस स्टार्ट अप नेटवर्क की खास बात यह है कि आपको इसके लिए कोई सदस्यता शुल्क भी नहीं देनी होगी। ये कंपनी जियो को पछाड़कर सबसे सस्ता प्लान लोगों को दे रही है। इस वाईफाई डब्बा के प्लान जियो के प्लान से कम से कम 360 फीसदी सस्ते हैं। ये कंपनी बेंगलुरू में वाईफाई जैसी सेवा प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि उनकी कनेक्टिविटी भी शानदार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली है। भारत में वाईफाई डब्बा की शुरुआत बेंगलुरू से होने वाली है।

<strong> Reliance Jio का बेहतरीन प्लान, मात्र 7 रू खर्च कर पाएं रोजाना 1.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग</strong> Reliance Jio का बेहतरीन प्लान, मात्र 7 रू खर्च कर पाएं रोजाना 1.5 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Comments
English summary
A Bengaluru based start-up could emerge as a tough competition for Mukesh Ambani's Reliance Jio with the former offering 1 GB data for as low as Re 1.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X