क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोल्ड लोन लेने वालों को RBI का तोहफा,अब मिलेगा 90 फीसदी तक कर्ज

गोल्ड लोन लेने वालों को RBI का तोहफा,अब मिलेगा 90 फीसदी तक कर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक भले ही रेपो रेट में कटौती नही की, लेकिन सोने पर लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने गोल्ड लोन लेने वालों को बहुत बड़ी सौगात लेते हुए इसे और आकर्षक बना दिया है। नए नियम के तहत अब आप गोल्ड लोन पर सोने के कुल मूल्य के 90 फीसदी तक लोन ले सकेंगे। अब तक लोगों को सोने के बाजार मूल्य के 75 फीसदी तक की गोल्ड लोन के तौर पर दिया जाता था, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे बदल दिया और अब लोगों को सोने पर 90 फीसदी तक लोन मिलेगा।

Gold Rate: त्योहारी सीजन शुरू होते ही 60000 की तरफ बढ़ा सोना, चांदी की कीमत छू सकती हैं 80 हजार का रेटGold Rate: त्योहारी सीजन शुरू होते ही 60000 की तरफ बढ़ा सोना, चांदी की कीमत छू सकती हैं 80 हजार का रेट

 गोल्ड लेने वालों को बड़ी सौगात

गोल्ड लेने वालों को बड़ी सौगात

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गोल्ड लोन को लेकर नियमों में बदलाव किया है। RBI ने अब गोल्ड पर 90 फीसदी तक लोन की सौगात दी है। RBI के इस फैसले से मुश्किल वक्त में लोग सोने पर उसके कुल वैल्यू का 90 फीसदी तक लोन ले सकेंगे। इससे पहले सोना के कुल मूल्य के मुकाबले 75 फीसदी राशि लोन के तौर पर ली जा सकती थी, लेकिन अब इसे 90 फीसदी तक बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि यह सुविधा 31 मार्च 2021 तक ही है।

 कोरोना के दौरान लोग ले रहे हैं गोल्ड लोन

कोरोना के दौरान लोग ले रहे हैं गोल्ड लोन


आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के बाद अब लोग भरपूर गोल्ड लोन ले रहे हैं। लोग सोने को जमानत पर रखकर लोन ले रहे हैं। वहीं ब्याज दर भी एक प्रमुख कारण हैं, जिसकी वजह से लोग प्रर्सनल लोन के बजाए गोल्ड लोन पर की ओर अधिक आकर्षित होते हैं।

क्यों आकर्षित हो रहे हैं लोग

क्यों आकर्षित हो रहे हैं लोग

पर्सनल लोन के मुकाबले गोल्ड लोन में ब्याज दर कम होती है। वहीं गोल्ड लोन आसानी से और जल्दी मिल बी जाता है। जहां पर्सनल लोन 10-15 फीसदी ब्याज पर मिलता है तो वहीं गोल्ड लोन 8-12% के बीच ब्याज दर पर मिल जाता है। वहीं इसके रीपेमेंट के लिए लोगों को आसान विकल्प मिलते हैं। आप ईएमआई या बुलेट रीपेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं। वहीं आपको गोल्ड लोन में प्रीपेड में भी कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ता है।

Comments
English summary
Good News: Now Your gold jewellery will now fetch you a higher loan amount. Here what RBI Said about Gold Loan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X