क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए साल पर SBI ने दिया तोहफा, बिना कार्ड के Aadhaar के जरिए करें पेमेंट, जानिए BHIM-Aadhaar-SBI App के बारे में

नए साल पर SBI ने दिया तोहफा, बिना कार्ड के Aadhaar के जरिए करें पेमेंट, जानिए BHIM-Aadhaar-SBI App के बारे में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कई बार बाजार जाते वक्त आप अपना वॉलेट भूल जाते हैं। कैश और डेबिट कार्ड के बिना खरीदारी करना मुश्किल होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब बिना डेबिट कार्ड के आप पेमेंट कर सकेंगे। अब आधार नंबर के जरिए आप अपने शॉपिंग का बिल पे कर सकेंगे। दरअसल भीम आधार पेमेंट मोड ने नई पेशकश की है। इस नई सर्विस के बाद आप अपने आधार नंबर की मदद से पेमेंट कर सकेंगे। SBI ने अपने खाताधारकों के लिए खास सर्वनिस शुरू की है। बैंक ने BHIM-Aadhaar-SBI मोबाइल ऐप की शुरुआत की है।

अगर SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक में है खाता तो पढ़ें ये खबर,नए साल नहीं निकाल पाएंगे कैशअगर SBI, PNB, HDFC, ICICI बैंक में है खाता तो पढ़ें ये खबर,नए साल नहीं निकाल पाएंगे कैश

 BHIM-Aadhaar-SBI मोबाइल ऐप

BHIM-Aadhaar-SBI मोबाइल ऐप

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नए साल में ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। SBI ने अपने खाताधारकों के लिए नए साल में नया पेमेंट मोड पेश किया है। आप इस पेमेंट मोड के जरिए बिना डेबिट-क्रेडिट कार्ड के पेमेंट कर सकेंगे। आप आधार नंबर की मदद से ये पेमेंट कर सकते हैं। इस पेमेंट मोड की खासियत यह है कि अगर आपके पास पेमेंट करने के लिए कैश या कार्ड नहीं है तो ऐसे वक्त में आपको ये BHIM Aadhaar SBI ऐप काम आएगा। भीम आधार की मदद से ​केवल आधार नंबर के जरिए ग्राहक पेमेंट कर सकता है।

 कैसे काम करता है ऐप

कैसे काम करता है ऐप

इस ऐप के इस्तेमाल से पहले आपको इसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। दुकानदार को इस ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए नाम, पता, फोन नंबर, आधार नंबर और व्यापार संबंधी जानकारी के साथ-साथ ऐप को बैंक खाते से अचैट करना होगा। जो खाता आप ऐप से अचैट करेंगे वो बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन होने के बाद दुकानदार को ग्राहक का फिंगरप्रिंट लेने के लिए एक STQC सर्टिफाइड FP स्कैनर लेना होगा। ये स्कैनर को एंड्रॉयड मोबाइल से कनेक्ट करना होगा।

ऐसे करें इस्तेमाल

ऐसे करें इस्तेमाल

इस ऐप के जरिए पेमेंट करने के लिए आपको अपने बैंक का नाम चुनकर आधार नंबर, अमाउंट दुकानदार के मोबाइल में इंटर करना है और अपने अंगूठे के निशान को स्कैन करके अपने पेमेंट को प्रमाणित करना है। ऐसा करते ही आपके खाते से बिल की रकम कटकर दुकानदार के खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाएगी। पेमेंट के बाद आपको SMS के जरिए जानकारी दी जाएगी। इस BHIM-Aadhaar-SBI ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल ये ऐप OS v 4.2-Jelly Bean और उसके बाद के ओटीजी सपोर्ट वाले एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर उपलब्ध है। सबसे खास बात ये है कि इस ऐप को आपको नहीं बल्कि दुकानदारों को डाउनलोड करना है।

Comments
English summary
The central government is continuously working to promote digital payment service in the country and its efforts have also received support from banks. Till last year, UPI payments has gained momentum with the introduction of new debit cards with chip.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X